YouTube deletes 9 5 million videos due to this India tops the list in hindi – YouTube ने प्‍लेटफॉर्म से हटा द‍िए 9.5 म‍िलि‍यन वीड‍ियो, भारत के सबसे ज्‍यादा – Hindi news, tech news

By
On:
Follow Us

आखरी अपडेट:

YouTube ने अपने प्‍लेटफॉर्म से 9.5 म‍िल‍ियन वीड‍ियोज को ड‍िलीट कर द‍िए हैं. ड‍िलीट क‍िए गए वीड‍ियोज में सबसे ज्‍यादा भारत के वीड‍ियोज हैं.

YouTube ने प्‍लेटफॉर्म से हटा द‍िए 9.5 म‍िलि‍यन वीड‍ियो, भारत के सबसे ज्‍यादा

youtube ने क्‍यों ड‍िलीट क‍िए वीड‍ियोज

हाइलाइट्स

  • YouTube ने 9.5 मिलियन वीडियो हटाए.
  • भारत के 3 मिलियन वीडियो डिलीट हुए.
  • बाल सुरक्षा उल्लंघन पर 5 मिलियन वीडियो हटाए.

नई द‍िल्‍ली. इसमें कोई दो राय नहीं है क‍ि YouTube करोड़ों लोगों के ल‍िए कमाई का स्रोत है. कंटेंट क्र‍िएटर्स इस प्‍लेटफॉर्म पर अपने वीड‍ियोज के जर‍िए हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. लेक‍िन YouTube ने कंटेंट को लेकर कुछ सीमाएं तय की हैं. इसके न‍ियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर YouTube कड़ी कार्रवाई भी करता है. इसी कड़ी में यूट्यूब ने कंटेंट न‍ियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर अपने प्‍लेटफॉर्म से लगभग 9.5 मिलियन वीडियो हटा दिए हैं. ये वीड‍ियोज अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच पब्‍ल‍िश क‍िए गए थे.

ज‍िन देशों के वीड‍ियोज सबसे ज्‍यादा ड‍िलीट क‍िए गए हैं, उनमें भारत के सबसे ज्‍यादा हैं. अकेल‍े भारत के ही लगभग 3 मिलियन वीडियो हटाए गए हैं. YouTube अपने सख्‍त कंटेंट न‍ियमों के ल‍िए जाना जाता है. ज‍िन वीड‍ियोज को ड‍िलीट क‍िया गया है, उनमें अभद्र भाषा, उत्पीड़न, हिंसा और गलत सूचना पाई गई थी. बता दें क‍ि यूट्यूब अब ऐसे हान‍िकारक कंटेंट की पहचान करने के ल‍िए AI टूल का इस्‍तेमाल करता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने रोलआउट क‍िए 5 नए फीचर, बदल जाएगा चैट‍िंग का एक्‍सपीर‍िएंस

हटाए गए वीड‍ियो में सबसे ज्‍यादा बाल सुरक्षा उल्‍लंघन वाले
जिन वीड‍ियोज को YouTube ने ड‍िलीट क‍िया है, उसमें सबसे ज्‍यादा बाल सुरक्षा का उल्‍लंघन करने वाले वीड‍ियोज थे. इन वीडियो को हटाने के पीछे सबसे बड़ा कारण बाल सुरक्षा उल्लंघन था. बच्चों को खतरे में डालने के कारण 5 मिलियन से ज्‍यादा वीडियो हटाए गए.

चैनल और कमेंट भी हुए डिलीट
यूट्यूब ने सिर्फ पर्सनल वीड‍ियोज ही नहीं, बल्कि 4.8 मिलियन चैनल भी हटा दिए, जो मुख्य रूप से स्पैमिंग और प्लेटफॉर्म यूजर्स को ठगने का काम कर रहे थे. जब कोई चैनल प्लेटफॉर्म से डिलीट किया जाता है, तो उसके सभी वीडियो भी गायब हो जाते हैं. कुल मिलाकर, इसके कारण प्लेटफॉर्म से 54 मिलियन से ज्‍यादा वीडियो मिटा दिए गए. इसके अलावा, YouTube ने अपने नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1.2 बिलियन से ज्‍यादा कमेंट हटा दिए. इनमें से ज्‍यादातर को स्पैम के तौर पर फ्लैग किया गया, लेकिन कुछ को उत्पीड़न, नफरत फैलाने वाले भाषण या धमकियों के कारण हटा दिया गया.

घरतकनीक

YouTube ने प्‍लेटफॉर्म से हटा द‍िए 9.5 म‍िलि‍यन वीड‍ियो, भारत के सबसे ज्‍यादा

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment