VIDEO: राशिद खान ने लगाया नो लुक शॉट, यशस्वी जायसवाल ने कर दिया पूरा खेल खराब

By
On:
Follow Us




राशिद खान
छवि स्रोत: आईपीएल/एक्स
राशिद खान

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले को 58 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच में गुजरात टाइटंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 217 रनों का स्कोर बनाया। गुजरात की पारी में राशिद खान के भी बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 4 गेंदों में 12 रनों की छोटी पारी खेली। वहीं राशिद जिस शॉट को खेलने के चक्कर में आउट हुए उसमें उनका काम यशस्वी जायसवाल ने खराब किया था।

राशिद ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर खेला शॉट, जायसवाल ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच

गुजरात टाइटंस की पारी में जहां साईं सुदर्शन ने 82 रन बनाने के साथ अपनी टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की तो इसमें राशिद खान के 12 रनों का सहयोग भी रहा। राशिद ने अपनी पारी के दौरान जब तुषार देशपांडे की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर आते हुए नटराज मुद्रा में उसे बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खेलने का प्रयास किया तो वहां पर सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने दाहिने तरफ हवा में डाइव लगाने के साथ कैच को लपक लिया। राशिद इस कैच को देखने के बाद चौंक गए थे।

गेंदबाजी में राशिद ने झटके 2 विकेट

इस मैच में राशिद खान ने बल्ले से भले ही 12 रन बनाने में कामयाब हुए लेकिन गेंदबाजी में वह जरूर अपना कमाल दिखाने में कामयाब हुए, जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स 37 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए। राशिद अब तक इस सीजन में गेंद से उस तरह का कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही है, लेकिन उस बावजूद वह मुकाबलों में 100 फीसदी देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, अपनी रंगबाजी के चक्कर में टीम का बेड़ा गर्क

रियान पराग आउट या ​नॉट आउट, क्या तीसरे अंपायर से भी हो गई गलती?

नवीनतम क्रिकेट समाचार

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment