Telegram releases new update with features to reduce spam in hindi – Telegram ने जारी क‍िया नया अपडेट, Spam पर कसेगा श‍िकंजा – Hindi news, tech news

By
On:
Follow Us

आखरी अपडेट:

Telegram ने अपने करोडों यूजर्स के ल‍िए नया अपडेट जारी क‍िया है, ज‍िसे स्‍पैम को कम करने के ल‍िए र‍िलीज क‍िया गया है. इस अपडेट में कई नए फीचर हैं और उसमें एक नया ग‍िफ्टिंग ऑप्‍शन भी है.

Telegram ने जारी क‍िया नया अपडेट, म‍िले कई मजेदार फीचर्स; Spam पर भी रोक

टेलीग्राम ने अपना नया अपडेट पेश क‍िया

हाइलाइट्स

  • टेलीग्राम ने नया अपडेट जारी किया.
  • नए फीचर्स से स्पैम पर नियंत्रण होगा.
  • प्रीमियम यूजर्स को स्टार अर्न फीचर मिलेगा.

नई द‍िल्‍ली. स‍िर्फ भारत ही नहीं, बल्‍क‍ि पूरी दुन‍िया स्‍पैम कॉल और मैसेज से परेशान है. कई बार स्‍कैमर्स इसके जर‍िये लोगों को ठगने का काम करते हैं. इस बीच टेलीग्राम ने इन स्‍पैम से बचने के ल‍िए नया अपडेट जारी क‍िया है. अगर आप सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम के यूजर हैं, तो आप ये जानकर राहत की सांस जरूर लेंगे. कंपनी ने अपने लाखों यूजर्स के लिए कई फीचर्स से भरपूर एक नया अपडेट जारी किया है. इस लेटेस्ट वर्जन में इनोवेटिव मॉनेटाइजेशन टूल्स दिए गए हैं जो प्लेटफॉर्म पर आपके एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर बनाएंगे.

टेलीग्राम के अनुसार, नए अपडेट के साथ आए नए फीचर्स न केवल टेलीग्राम यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे, बल्‍क‍ि उन्‍हें क्रिएटिव कंटेंट क्रिएशन के ल‍िए प्रोत्‍साह‍ित भी करेंगे. इस अपडेट के साथ अब प्रीमियम यूजर्स को स्‍टार अर्न फीचर म‍िल रहा है. इस फीचर की मदद से स्‍पैम मैसेज पर कंट्रोल क‍िया जा सकता है और ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍टार भी अर्न कर सकते हैं. दरअसल, अगर कोई ऐसा व्‍यक्‍त‍ि आपको मैसेज भेजना चाहता है, जो आपके कॉन्‍टैक्‍ट में नहीं है तो उसे स्‍टार्स में फीस देनी होगी. इससे स्पैम कम होगा. इनबॉक्स को साफ रखने और यहां तक ​​कि यूजर्स को टेलीग्राम स्टार पाने में भी मदद मिलेगी.

कॉन्‍टैक्‍ट कंफर्मेशन
टेलीग्राम ने नए अपडेट के साथ कॉन्‍टैक्‍ट कंफर्मेशन नाम का एक नया ऑप्‍शन भी पेश किया है. इस फीचर के साथ, जब भी कोई अनजान यूजर आपको पहली बार मैसेज भेजता है, तो आपकी स्क्रीन पर एक सूचना दिखाई देता है. इस पेज में मैसेज भेजने वाले के बारे में जरूरी ड‍िटेल होती हैं, जैसे कि उनका देश, आप और मैसेज भेजने वाला व्‍यक्‍त‍ि अगर कोई कॉमन ग्रुप शेयर करते हैं तो उस ग्रुप की जानकारी, उनकी अकाउंट ह‍िस्‍ट्री (जिसमें वे कब शामिल हुए) आद‍ि जैसी जानकारी रहती है. इसके अलावा टेलीग्राम उस नोट‍िस पेज पर ये भी बताएगा क‍ि संदेश भेजने वाला व्‍यक्‍त‍ि वेर‍िफाइड है या नहीं.

घरतकनीक

Telegram ने जारी क‍िया नया अपडेट, म‍िले कई मजेदार फीचर्स; Spam पर भी रोक

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment