सूरत10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

25 अप्रैल को मिले एक फुटेज में बैग लेकर कहीं जाते नजर आए थे दोनों।
गुजरात के सूरत में एक 23 वर्षीय टीचर 11 साल के स्टूडेंट को लेकर फरार हो गई है। टीचर-स्टूडेंट को गायब हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन दोनो का कहीं पता नहीं चल सका है। एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ में जाते हुए नजर आए थे। इसके बाद से कहीं पता नहीं चला। सूरत पुलिस की चार टीमें दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं।
सूरत के पुणे इलाके में रहने वाले बच्चे के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका बेटा बीते शुक्रवार (25 अप्रैल) को ट्यूशन पढ़ने गया था, लेकिन तबसे घर नहीं लौटा। पुलिस ने ट्यूशन टीचर के घर के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक फुटेज में वह स्टूडेंटड के साथ कहीं जाते नजर आईं। फुटेज में टीचर ट्रॉली बैग लिए हुए और स्टूडेंट पीठ पर नया स्कूल बैग टांगे नजर आया।

स्टूडेंट को लेकर फरार होने वाली टीचर एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है।
ट्रैवल एजेंसियों से भी जानकारी ली जा रही इसके बाद पुलिस ने आसपास की सडकों से लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के फुटेज की जांच की, लेकिन दोनों कहीं नजर नहीं आए। इसलिए पुलिस को अंदेशा है कि स्टूडेंट को लेकर टीचर किसी निजी वाहन, ऑटो रिक्शा या प्राइवेट ट्रैवल्स की कार में सवार होकर फरार हो गई। इसलिए पुलिस प्राइवेट ट्रैवल्स की भी जांच कर रही है।
इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है टीचर की उसके किसी परिचित ने तो मदद नहीं की। टीचर के जाने या छिपने की संभावित सभी जगहों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही ट्रैवल एजेंसियों से भी पैसेंजर्स की जानकारी ली जा रही है।

लड़का पिछले एक साल से टीचर के घर जाकर ट्यूशन पढ़ रहा था।
23 अप्रैल को खरीदा था नया बैग पुलिस की जांच में पता चला है कि स्टूडेंट को लेकर भागते समय टीचर के पास ट्रॉली बैग दिखा, वह उसने 23 अप्रैल को खरीदा था। वहीं, स्कूल बैग किडनैपिंग वाले दिन ही खरीदा था। इससे पता चलता है कि टीचर ने पहले से ही पूरा प्लान बना रखा था।
एक साल से टीचर के घर जाकर ट्यूशन पढ़ रहा था स्टूडेंट को लेकर फरार होने वाली टीचर एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वह जिस स्टूडेंट को लेकर भागी है, वह पिछले एक साल से टीचर के घर जाकर ट्यूशन पढ़ रहा था। पहले वहां एक साथ तीन स्टूडेंट पढ़ते थे, लेकिन कुछ महीनों से स्टूडेंट अकेले ही टीचर के घर जा रहा था।