वृश्चिक साप्ताहिक कुंडली 30 मार्च से 5 अप्रैल 2025: वृश्चिक राशि चक्र की आठवीं राशि है. इसके स्वामी मंगल ग्रह है. जानते हैं वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 30 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishchik Saptahik Rashifal 2025) –
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को दिल के साथ दिमाग के साथ करना उचित रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान छोटे कार्यों को करने के लिए भी अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है.
यदि आप भूमि-भवन आदि का क्रय करने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा करते समय कागजी कार्य में किसी भी लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा अनुकूल रहने वाला है.
इस दौरान आप सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते हुए अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी. वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए और किसी भी पीड़ा का समय पर उचित इलाज करवाना चाहिए अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने रिश्ते-नाते बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल न देना ही बेहतर रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें.
Shardiya Navratri 2025 Date: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू ? डेट, तिथि कैलेंडर, मुहूर्त अभी से जान लें
अस्वीकरण: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Abplive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.