लखनऊ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
LSG और MI के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच रहेगा। लखनऊ को 3 मैच में 1 जीत और 2 हार मिली। मुंबई को भी 3 मैचों में 1 ही जीत मिली।
मैच डिटेल्स,16वां मैच LSG vs MI तारीख: 4 अप्रैल स्टेडियम: अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम, लखनऊ टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM
मुंबई पर लखनऊ भारी

लखनऊ और मुंबई के बीच IPL में 6 मैच खेले गए। 5 में लखनऊ और महज 1 में मुंबई को जीत मिली। लखनऊ में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुईं। दोनों बार लखनऊ को ही जीत मिली। मुंबई को लखनऊ के खिलाफ इकलौती जीत 2023 सीजन के एलिमिनेटर में मिली थी।
पूरन ने LSG के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

निकोलस पूरन इस सीजन LSG के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वे 2 फिफ्टी और एक मैच में 44 रन बना चुके हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।
MI के गेंदबाज अश्वनी फॉर्म में

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 104 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में कोलकाता के खिलाफ 9 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाज अश्वनी कुमार मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने अपने आखिरी और एकमात्र मैच में कोलकाता के खिलाफ 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
पिच रिपोर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस स्टेडियम में कुल 15 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 7 मैच जीते। 1 मैच रद्द भी हुआ। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बनाया था।
वेदर कंडीशन लखनऊ में शुक्रवार को तेज धूप और गर्मी रहेगी, हवा भी तेज रहेगी। हवा की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटा रहेगी। यहां का तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पॉसिबल प्लेइंग-12 लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, एम सिद्धार्थ।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर।