Realme P3 and P3 Ultra smartphones will be launched today | रियलमी P3 और P3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज: क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

By
On:
Follow Us




मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह रियलमी का लो-बजट स्मार्टफोन रियलमी P3 है। - Dainik Bhaskar

यह रियलमी का लो-बजट स्मार्टफोन रियलमी P3 है।

टेक कंपनी रियलमी आज यानी बुधवार (19 मार्च) को बजट सेगमेंट में दो नया स्मार्टफोन ‘रियलमी P3’ और ‘रियलमी P3 अल्ट्रा’ लॉन्च करने जा रही है। P3 अल्ट्रा में पावर बैकअप के लिए फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 OIS कैमरा मिलेगा।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट मिलेगा। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

उम्मीद है कंपनी P3 अल्ट्रा को तीन स्टोरेज वैरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च कर सकती है। भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए तक होगी।

रियलमी P3 अल्ट्रा: डिजाइन

कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में सबसे पतला 0.738 सेंटीमीटर का 1.5k क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसके बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में कॉस्मिक रिंग डिजाइन मिलेगा, जो दो कलर- नेपच्यून ब्लू और​​​​​​ओरियो रेड ऑप्शन में स्मार्टफोन को लग्जरी लुक देगा।

p3 5g 1742127922 ePress on

—————————-

एक महीने पहले यानी 18 फरवरी को रियलमी ने P3 सीरीज से दो स्मार्टफोन रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G लॉन्च किया था।

इनके भी प्राइस और स्पेसिफिकेशन जान लीजिए…

रियलमी P3 प्रो रियलमी P3 x

8GB+128GB: ₹ 23,999

8GB+256GB: ₹ 24,999

12GB+256GB: ₹ 26,999

6GB+128GB: ₹ 13,999

8GB+128GB: ₹ 14,999

रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी P3 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 ×1080 पिक्सल है। वहीं, P3 x में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • कैमरा : P3 प्रो के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX896 प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी और और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का सोनी IMX480 सेंसर दिया गया है। जबकि P3 x में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : रियलमी P3 प्रो 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का चार्जर कंपनी दे रही है। वहीं, P3 x में समान बैटरी के साथ 45W का चार्जर मिल रहा है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए रियलमी P3 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं P3 x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट मिल रहा है। दोनों एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कंपनी की रियलमी UI 6.0 पर रन करते हैं।
p3 1739872813 ePress on
p3 2 1739872827 ePress on

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment