
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स
आरसीबी बनाम डीसी ड्रीम 11 भविष्यवाणी: आईपीएल 2025 के 24वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन खेल रही आरसीबी ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें तीन को वह अपने नाम करने में कामयाब रहे तो सिर्फ एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अक्षर पटेल की कप्तानी में तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में आपको आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले की ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
तीन बल्लेबाज और 2 विकेटकीपर को दें अपनी टीम में जगह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के विकल्प में से फिल सॉल्ट के अलावा केएल राहुल को चुन सकते हैं, दोनों ही प्लेयर्स का अब तक इस सीजन बल्ले से ठीक प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं इसके बाद आप बल्लेबाजी के विकल्प में से तीन प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल है। ऑलराउंडर प्लेयर्स को लेकर को लेकर देखा जाए तो आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या और लियम लिविंगस्टन को चुन सकते हैं, इसके अलावा गेंदबाजी विकल्प में आप मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कुलदीप यादव को चुन सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में कप्तान के तौर पर केएल राहुल को चुन सकते हैं तो वहीं उपकप्तान विराट कोहली को बना सकते हैं। दोनों ही प्लेयर्स का फॉर्म बल्ले से फिलहाल काफी शानदार चल रहा है।
RCB vs DC मैच की ड्रीम11 टीम:
केएल राहुल (उपकप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली (उपकप्तान), रजत पाटीदार, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, लियम लिविंगस्टन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव।
हेड टू हेड में आरसीबी का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी की टीम को 19 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 11 मैचों को दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: ‘साइड में आ तेरे को बताता हूं’, कोहली ने याद किया इशांत शर्मा से जुड़ा मजेदार किस्सा
आईपीएल प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, इन टीमों की टॉप 4 में एंट्री मुश्किल