Punjab SIT Mohalu Court Search Warrants Bikram Majithia Drug Trafficking Case Update | मजीठिया ड्रग तस्करी मामले में नया मोड़: SIT ने कोर्ट में याचिका दे मांगा सर्च वारंट; 5 अप्रैल को होगी सुनवाई – Punjab News

By
On:
Follow Us




मजीठिया के खिलाफ कांग्रेस सरकार में FIR हुई थी। उनके वकीलों ने पूछा कि वो जगह बताएं, जहां की तलाशी लेनी है।

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के नशा तस्करी से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही SIT ने मोहाली कोर्ट में याचिका दायर करके सर्च वारंट मांगे हैं। वहीं, जैसे ही यह मामला मजीठिया के वकीलों को पता चला तो

मजीठिया के वकीलों ने साथ ही कोर्ट में पूछा है कि कौन सी जगह की तलाशी लेनी है, इस बारे में जानकारी दी जाए। हालांकि सरकार की तरफ से पेश हुए वकीलों ने इस एप्लिकेशन को गलत बताया है। वहीं, इस मामले में अब 5 अप्रैल को बहस होगी।

मजीठिया के खिलाफ फेज- स्टेट क्राइम ब्रांच में दर्ज है। हालांकि बिक्रम सिंह मजीठिया ने पहले ही एक वीडियो जारी कर कहा था कि सरकार उनके खिलाफ नया केस दर्ज करने की तैयारी में है। ऐसे में उनके घरों की जांच के लिए सर्च वारंट लेगी।

1648518077 1743657138 ePress on

कांग्रेस सरकार ने दर्ज की थी एफआईआर

एसआईटी की तरफ से मजीठिया के खिलाफ दर्ज की गई एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर को आधार बनाया गया है। एसआईटी की तरफ से जब 2022 में केस दर्ज किया गया तो उस समय बताया गया था कि भोला ड्रग्स मामले में छह से लेकर 10 तक एफआईआर दर्ज की है।

उन एफआईआर में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है। फैसला होने के बाद मजीठिया को नामजद करना संभव नहीं है। इसके बाद 2022 में कांग्रेस सरकार के समय में केस दर्ज हुआ था। उसके बाद वह जेल भी गए थे।

पंजाब सरकार ने गठित की है 5वीं एसआईटी

बिक्रम मजीठिया से जुड़े नशा तस्करी मामले की जांच कर रही SIT के प्रमुख को कुछ दिन पहले बदला गया था। अब AIG वरुण शर्मा को हेउ बनाया गया है। इससे पहले DIG एचएस भुल्लर SIT हेड रहे हैं। इसके अलावा 2 और अफसर बदले गए हैं।

इसके अलावा, तरनतारन के SSP अभिमन्यु राणा और एसपी (एनआरआई), पटियाला, गुरबंस सिंह बैंस को SIT का सदस्य बनाया गया है। यह 5वीं बार है जब एसआईटी में बदलाव किया गया है। इससे पहले, एसआईटी का नेतृत्व हमेशा डीआईजी या उससे उच्च रैंक के अधिकारी करते थे। यह पहली बार है कि एसआईटी की कमान एआईजी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment