नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने आज (21 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया 5G स्मार्टफोन ओप्पो K13 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट के इस फोन को 50MP का प्राइमरी कैमरा और 7000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है।
नए फोन को IP65 वॉटर और डस्ट प्रूफिंग रेटिंग के साथ उतारा गया है। यानी बारिश में भीगने पर भी फोन खराब नहीं होगा। ओप्पो K13 को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट्स 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है। फोन 25 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर आइस पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में अवेलेबल होगा। HDFC, SBI और ICICI बैंक यूजर्स को 1,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा।


ओप्पो K13 5G: स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: ओप्पो K13 में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और 394PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.2% है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें Sony IMX480 सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- परफॉर्मेंस और OS: फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700mm² वेपोर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम मौजूद है। फोन में एंड्रॉएड बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। कंपनी इसके लिए 2 साल तक OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दे रही है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में Bluetooth 5.2, IR ब्लास्टर और दमदार बिल्ड क्वालिटी भी देखने को मिलती है।
