Nothing Phone 3a smartphone series will be launched tomorrow | नथिंग फोन 3a स्मार्टफोन सीरीज कल लॉन्च होगी: 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹40,000

By
On:
Follow Us

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ezgifcom resize 2 1740992951 ePress on

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग कल यानी मंगलवार (4 मार्च) को ‘नथिंग फोन 3a’ सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्रो पेश करने वाली है।

नथिंग 3a सीरीज के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 40,000 रुपए हो सकती है।

कंपनी ने स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम यहां इसके स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं।

1740484478 ePress on

नथिंग फोन 3a सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 3a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1280×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स हो सकती है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिल सकता है, जो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल सोनी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा और 4x लॉसलेस जूम, 30x अल्ट्रा जूम और 2x नॉर्मल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। कैमरा में प्रोट्रेट मोड भी मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP और 32MP का कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।
new project 9 1740993348 ePress on

——————-

पिछले साल नथिंग ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन 2a लॉन्च किया था भारतीय बाजार में तब इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए थी। यहां नथिंग फोन 2a के स्पेसिफिकेशन भी एक बार रिकॉल कर लीजिए…

2a 11709655057 1740993553 ePress on

पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment