बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कई शानदार प्रोडक्ट्स और कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहे हैं. यह ऐसा आयोजन होता है, जिसमें कंपनियां टेक्नोलॉजी के भविष्य की झलक पेश करती है. इसी आयोजन में Samsung ने एक गजब का लैपटॉप पेश किया है, जो फोल्ड होकर ब्रीफकेस बन जाता है. फोल्ड होने के बाद इसे बिल्कुल ब्रीफकेस की तरह कैरी किया जा सकता है. आइए इस गजब के लैपटॉप की पूरी डिटेल्स जानते हैं.
सैमसंग लचीला ब्रीफकेस
MWC में सैमसंग ने अपने लेटेस्ट इनोवेशन “Flexible Briefcase” को शोकेस किया है. यह एक फोल्डेबल लैपटॉप कॉन्सेप्ट है. इस गजब के डिवाइस में 18.1 इंच का QD-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2,000 x 2,664 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 184 PPI पिक्सल डेन्सिटी को सपोर्ट करता है. यह अपने गजब के डिजाइन के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसमें दो हैंडल लगे हुए हैं, जो फोल्ड होने पर ब्रीफकेस के हैंडल की तरह काम करते हैं. ब्रीफकेस में पावर और वॉल्यूम बटन भी जोड़े गए हैं, जो स्टाइल के साथ-साथ फंक्शनलिटी को भी सपोर्ट करते हैं.
क्रिएटर्स के आ सकता है काम
बड़ी स्क्रीन और फोल्डेबल मैकेनिज्म इस लैपटॉप को बाकियों से अलग बनाता है. अगर कंपनी इसे कमर्शियली लॉन्च करती है तो यह क्रिएटर्स की पसंद बन सकता है. बता दें कि अभी यह सिर्फ कॉन्सेप्ट है. इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अगर इसे बाजार में उतारा भी जाता है तो लंबा समय लग सकता है.
Lenovo लेकर आई सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाला लैपटॉप
MWC 2025 में Lenovo ने सोलर एनर्जी से चलने वाले लैपटॉप का कॉन्सेप्ट पेश किया है. इसमें सोलर पैनल लगे हुए हैं, जो बिना बिजली के इसे सीधा धूप से चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसे 20 मिनट धूप में रखने से एक घंटे का वीडियो प्लेबैक मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
SBI के नाम पर शेयर हो रहे हैं डीपफेक वीडियो, बैंक ने किया अलर्ट, हो जाएं सावधान