Mohsin Naqvi became chairman of Asian Cricket Council | मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने: श्रीलंका के शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे; इसी साल सितंबर में होना है एशिया कप

By
On:
Follow Us




स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मोहसिन नकवी 2 साल के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने रहेंगे। - Dainik Bhaskar

मोहसिन नकवी 2 साल के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने रहेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। नकवी श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे। नकवी 2 साल के लिए इस पद पर बने रहेंगे।

गुरुवार को ACC की ऑनलाइन एनुअल मीटिंग हुई। जिसके बाद लीडरशिप में बदलाव के बारे में बताया गया। इसी साल टी-20 एशिया कप भी सितंबर में होना है।

ACC ने ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज किया ACC ने गुरुवार को मीटिंग के बाद ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज कर कहा, पाकिस्तान ने श्रीलंका को पछाड़ कर ACC का प्रेसिडेंट पद संभाल लिया है। पाकिस्तान अब एशिया में क्रिकेट को बढ़ाने के लिए काम करेगा। पाकिस्तान के साथ से एशिया में क्रिकेट को नई दिशा में पहुंचाने की कोशिश होगी।

एशिया कप कराना नकवी के सामने पहला चैलेंज मोहसिन नकवी के सामने ACC चेयरमैन के रूप में पहला बड़ा चैलेंज इस साल का मेंस एशिया कप होगा। टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में सितंबर में होना था। हालांकि, अब भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों के चलते टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

नकवी ही फैसला लेंगे कि टूर्नामेंट किस देश में कराया जाएगा। जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा 4 और टीमें हिस्सा लेंगी। UAE में टूर्नामेंट हो सकता है, लेकिन श्रीलंका भी मेजबानी की रेस में बने हुए हैं। न्यूट्रल वेन्यू को ध्यान में रखते हुए ही पिछले महीने एशिया कप के मीडिया राइट्स बेचे गए थे।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पावरप्ले में खराब बैटिंग के कारण हारी RCB

analysis 1743644227 ePress on

18वें सीजन में घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB को पहले बैटिंग करने उतरना पड़ा। टीम ने 40 गेंद के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, यहां से स्कोर 200 के करीब नहीं जा सका। पूरी खबर

IPL में आज कोलकाता vs हैदराबाद

preview 1743644367 ePress on

IPL 2025 का 15वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment