Kurukshetra First Convocation First Country AYUSH University Held 18th | Kurukshetra | देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी का दीक्षांत-समारोह 18 को: 126 स्टूडेंट्स को मिलेंगी डिग्री; हरियाणा के राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता – Haryana News

By
On:
Follow Us




vc 1744810245 ePress on

कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान जानकारी देते हुए।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देश के पहले श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह 18 अप्रैल को होगा। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे, जबकि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेच

126 स्टूडेंट को मिलेंगी डिग्रियां पत्रकारों से बातचीत में कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने बताया कि ​​​​कुल 126 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की जाएगी, जिनमें 46 ग्रेजुएट और 80 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि अपने-अपने क्षेत्र में कुल 26 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल से दिया जाएगा। इन 26 में से 23 बेटियां हैं।

इसके अलावा, प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य, पद्मा विभुशन, पद्मश्री और राज वैद्या देवेंद्र त्रिगुना को आयुर्वेद उपचार में योगदान के लिए मानद शीर्षक से सम्मानित किया जाएगा।

सीएम और हेल्थ मंत्री ने भेजी शुभकामनाएं इस कार्यक्रम में पहले सीएम नायब सिंह सैनी व हेल्थ मंत्री आरती राव ने शामिल होना था, मगर उन्होंने शुभकामनाएं भेजी हैं। समारोह में पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पजामा और महिलाओं के लिए साड़ी ड्रेस कोड लागू किया है।

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment