Is Kaliyug End in 2025 know kaliyug kab aur kaise khatam hoga in puranas

By
On:
Follow Us




Kaliyug End: कलियुग का अंत कब होगा ? इस सवाल को लेकर कई जानकारों की भविष्यवाणी आ चुकी है. अगर ये कलियुग है तो फिर क्या इसका अंत 2025 में होगा, क्योंकि कुलियुग जब समाप्त होगा तब क्या कौन-कौन सी घटनाएं घटेंगी इसको लेकर विस्तार से भविष्यवाणी में जिक्र किया हुआ है.

आज के दौर में जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है उसके अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलियुग का अंत अब निकट है, आइए जानते हैं क्या कहती है भविष्यवाणी.

कलियुग की उम्र कितनी है ?

गीता में चार युगों का जिक्र किया गया है. सतयुग में धरती पर धर्म का बोलबाला था. त्रेतायुग में धर्म के साथ-साथ अधर्म भी चलन में आया. द्वापरयुग में अधर्म और पाप ने धरती पर अपनी जगह बना ली. अभी कलियुग में धरती पर धर्म से ज्यादा पाप है. गीता में 4 लाख 32 हजार वर्षों का कलियुग बताया गया है. गीता के अनुसार जब-जब धरती पर पाप का ज्वार बढ़ जाता है तब भगवान विष्णु अवतार लेते हैं और उस युग का अंत करते हैं.

कलियुग का भयंकर रूप

  • कलियुग का अर्थ होता है काला युग यानी एक परछाई या आभासी युग. कलह-क्लेश का युग, जहां हर प्राणी के मन में असंतोष की भावना भरी होगी.
  • लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को मौत के घाट उतारने पर उतावले हो जाएंगे.
  • विष्णु पुराण में लिखी बातें और भविष्यवाणी के अनुसार कलियुग में धरती पर  भूखमरी, भूकंप, बीमारियां, गर्मी, सर्दी, तूफान और बर्फबारी, बाढ़ अपनी चरम सीमा पर होंगे.
  • छोटे-छोटे बच्चों को गंभीर बीमारियां होने लगेंगी. जमीन से अन्न उपजना बंद हो जाएगा.
  • 20 की उम्र में ही व्यक्ति का बुढ़ापा आ जाएगा.
  • वेदों के बारे में गलत व्याख्या की जाएगी, उनका मखौल बनाया जाएगा. संतान अपने माता पिता को ठुकराने में गुरेज नहीं करेगी.
  • धन, पद के लोभ में व्यक्ति इंसानियत, दया, धर्म खत्म हो जाएगी.

कलियुग का आरंभ कब हुआ था ?

पुराणों के अनुसार कलियुग की शुरुआत 3102 ईसा पूर्व बताई जाती है. द्वापर युग में  श्रीकृष्ण का मानव शरीर को छोड़कर वैकुंठ जाना, यदुवंशी कुल का विनाश होना आदि ऐसी घटनाएं थीं, जो कलियुग आगमन का संकेत बनीं.

कलियुग का अंत कब ?

कलियुग की आयु 4,32,000 साल की है. अभी कलियुग का प्रथम चरण ही चल रहा. एक थ्योरी के अनुसार अभी 5127 वर्ष कलियुग के बीत चुके हैं यानी अभी 426873 साल शेष हैं. इसके अनुसार 2025 में कलियुग का अंत नहीं होगा. विष्णु पुराण के अनुसार कलियुग के अंत के लिए भगवान विष्णु कल्कि अवतार लेंगे और पाप का नाश करेंगे.

Kanya Puja: कन्या पूजन के दौरान कन्याओं के साथ क्यों होना चाहिए लंगूर

अस्वीकरण: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Abplive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment