iQOO’s Neo 10R smartphone will be launched on March 11 | iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन 11 मार्च को लॉन्च होगा: इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999

By
On:
Follow Us

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1 1741529394 ePress on

चाइनीज टेक कंपनी iQOO मंगलवार (11 मार्च) को भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।

इसके अलावा 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी जाएगी। Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन होगा। इसकी थिकनेस 0.798cm होगी। फोन में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में 12GB+256GB वैरिएंट देखने को मिल सकता है। फोन की शुरूआती कीमत 35,999 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

neo 10r 1741529199 ePress on

आईक्यू Neo 10R: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: अपकमिंग आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 145Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स हो सकती है।

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP का कैमरा और ​​​​​​सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।

unnamed 22 5 1741529654 ePress on

बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे सकती है।

प्रोसेसर: iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा।

रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिल सकता है।

कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रींट सेंसर मिल सकता है।

……………………………………………।

iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

unnamed 78 1741529884 ePress on

खबरें और भी हैं…

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment