
प्रतिरूप फोटो
आईपीएल एक्स
रिंकू सिंह ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही एक कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, रिंकू सिंह आज अपना 50वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं। इस मौके पर रिंकू को उनके टीम मेट्स ने बधाई दी और गले लगाया।
केकेआर के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही एक कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, रिंकू सिंह आज अपना 50वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं। इस मौके पर रिंकू को उनके टीम मेट्स ने बधाई दी और गले लगाया।
कोलकाता की टीम आज अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। ये मैच पीछले सीजन के फाइनल के रीमैच की तरह है। दोनों ही टीमें पिछले साल आईपीएल2024 के फाइनल में आपस में टकराईं थी जिसे केकेआर ने जीत कर खिताब अपने नाम किया था।
रिंकू सिंह को उनका 50वां मुकाबला खेलने के इस खास मौके पर सम्मान में 50 लिखी हुई जर्सी तोहफे में दी गई। पूरी टीम ने उनको गले लगा लिया।
फिलहाल, टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। हीं दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि दोनों ही टीमें मौजूदा समय में लीग में संघर्ष कर रह हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन उसके बाद से टीम को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। जबकि केकेआर भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और तीन मुकाबलों में से उसे एक में जीत नसीब हुई है।
5
rinku के लिए मुस्कुराने के कारण
रिंकू सिंह के लिए संजोने के लिए एक क्षण के रूप में वह अपने 50 वें से आगे एक विशेष जर्सी प्राप्त करता है #Takelop कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उपस्थिति
#KKRVSRH | @Kkriders pic.twitter.com/dyh0xjkb3j
– IndianpremierLeague (@IPL) 3 अप्रैल, 2025
अन्य न्यूज़