बार्सिलोना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इनफिनिक्स ने जीरो मिनी ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है। इसमें डुअल वर्टिकल हिंज हैं जिससे स्मार्टफोन तीन बार फोल्ड हो सकता है।
स्मार्टफोन के आउटवर्ड-फोल्डिंग डिजाइन से इसे एक वियरेबल फिटनेस एक्सेसरी या साइकिल के लिए माउंटेड गैजेट में बदला जा सकता है। जैसे साइकिल पर लगने वाला क्लिप-ऑन एक्शन कैमरा।
स्मार्टफोन में यूजर्स को डुअल-स्क्रीन सेटअप मल्टीटास्किंग फंक्शन जैसे रियल टाइम ट्रांसलेशन और एक साथ कंटेंट डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसका कैमरा मेन लेंस के साथ हाई-रेजोल्यूशन वाले इमेज को कैप्चर करते समय एक स्क्रीन को व्यू-फाइंडर के रूप में उपयोग करता है। इससे स्मार्टफोन में प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस मिलता है।

इनफिनिक्स जीरो मिनी ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन।
सोलर-चार्जिंग और रंग बदलने वाला कॉन्सेप्ट फोन पेश
ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के अलावा इन्फिनिक्स ने अपना पहला सोलर पावर्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन घर के अंदर और बाहर दोनों जगह सूर्य की रोशनी से चार्ज हो सकेगा। इसके लिए इसमें AI एल्गोरिदम के साथ पेरोवस्काइट फोटोवोल्टिक मटेरियल का यूज किया गया है।
इन्फिनिक्स ने ई-कलर शिफ्ट 2.0 तकनीक से लैस एक और कॉन्सेप्ट फोन शोकेस किया है। इसमें यूजर्स स्मार्टफोन के बैक पैनल के कलर को बदल सकते हैं। इस फीचर से स्मार्टफोन को 30 अलग-अलग डिजाइन में कलर चेंज करने का ऑप्शन भी मिलता है।

कलर और डिजाइन चेंज करने वाला इन्फिनिक्स का कॉन्सेप्ट फोन।
टेक्नो ने अपला सबसे पतला स्मार्टफोन पेश किया
MWC 2025 में स्मार्टफोन मेकर टेक्नो ने 5200 mAh बैटरी पैक सेगमेंट में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन पेश किया है। SPARK स्लीम स्मार्टफोन की थिकनेस केवल 5.75mm है। कंपनी का दावा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी S25 एज से भी पतला फोन होगा।
टेक्नो स्पार्क स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी दे रही है।
टेक्नो का दावा है कि SPARK स्लीम स्मार्टफोन एक पेंसिल से भी पतला है।
बार्सिलोना में आज से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की शुरुआत
स्पेन के बार्सिलोना में आज से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की शुरुआत हो गई है। इसमें दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और प्रोजेक्ट्स पेश कर रही हैं। इसमें सैमसंग ने गैलेक्सी A56,गैलेक्सी A36 और गैलेक्सी A26 लॉन्च किया है।
MWC 2025 में नथिंग 3a और 3a प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। टेक्नो अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। शाओमी भी इस इवेंट में शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश कर सकती है।