India slams Pak army chief asim munir MHA says Kashmir is integral part of India vacate illegal occupation | भारत ने पाक सेना प्रमुख की टिप्पणी को किया खारिज, कहा

By
On:
Follow Us




पाक सेना के मुख्य टिप्पणी पर भारत: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में कहा कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है. इस पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करना है.” उन्होंने यह भी पूछा, “कोई विदेशी चीज गले की नस कैसे हो सकती है?” भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान पाकिस्तान के उस रुख पर करारा प्रहार है, जिसमें वह कश्मीर को अपना हिस्सा बताता आया है.

PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर ने क्या बोला?

दरअसल जनरल असीम मुनीर का बयान एक वीडियो संदेश के बाद आया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं को देश की ‘कहानी’ याद दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं, हमारे विचार, धर्म और परंपराएं अलग हैं. यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है.” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की हर पीढ़ी ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों को भी पाकिस्तान की असलियत समझनी चाहिए. उनके इस भाषण का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान में राष्ट्रवादी भावना को जगाना था, लेकिन उनके कश्मीर वाले बयान ने भारत में गुस्सा भड़का दिया.

बलूचिस्तान और आतंकवाद पर पाक सेना प्रमुख का बयान
बलूचिस्तान की स्थिति को लेकर भी जनरल मुनीर ने सख्त रुख अपनाया और कहा, “आतंकवादियों की दस पीढ़ियां भी बलूचिस्तान और पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना पूरी मजबूती से आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार है और देश की एकता को कोई खतरा नहीं है.”

‘आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है पाकिस्तान’
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य केंद्र बना हुआ है. मंत्रालय ने कहा कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से यह बात फिर साबित होती है कि पाकिस्तान अब भी 26/11 के आतंकियों को पनाह दे रहा है. मंत्रालय ने इसे “शर्मनाक” बताया और कहा कि पाकिस्तान, 26/11 हमले के बाकी दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

ये भी पढ़ें: Pakistan On Kashmir: ‘भारत की 13 लाख की सेना…ये इस्लामाबाद के गले की नस’, कश्मीर पर फिर बोल गए PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment