स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 48 मैच खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। टीम ने नई दिल्ली में 8 साल बाद जीत दर्ज की। इस नतीजे से कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। वहीं दिल्ली को पिछले 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

दिल्ली अब भी टॉप-4 में कायम
मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता ने 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 190 रन ही बना सकी।
- दिल्ली को 10 मैचों में चौथी हार मिली। चारों हार पिछले 6 मैचों में मिली है। टीम फिलहाल 6 जीत से 12 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। कैपिटल्स को अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब 4 में से 3 मैच जीतने होंगे।
- कोलकाता को 10 मैचों में चौथी जीत मिली। टीम के 5 हार और 1 बेनतीजा मैच से 9 पॉइंट्स हैं। KKR अब भी 9 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है। टीम को यहां से अपने दम पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे।
CSK को जीतने ही होंगे सभी मैच
IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से है। CSK 9 मैचों में 2 जीत और 7 हार से 4 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर भी टीम इसी पोजिशन पर रहेगी, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए टीम को बचे हुए पांचों मैच जीतने ही होंगे। अगर टीम आज हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। फिर आखिरी 4 मैच जीतकर भी फायदा नहीं होगा।

टॉप-2 में एंट्री कर सकती है पंजाब
पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा मैच से 11 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम 13 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। यहां से क्वालिफाई करने के लिए टीम को फिर आखिरी 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे। आज हारने पर टीम को अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी 4 में से 3 मैच जीतने पड़ेंगे।

सुदर्शन के पास है ऑरेंज कैप
गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर हैं, उनके नाम 9 मैचों में 456 रन हैं। उनके बाद RCB के विराट कोहली ने 443 रन बनाए हैं।

हेजलवुड के पास अब भी पर्पल कैप
RCB के जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। आज नूर अहमद 5 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

पूरन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए
LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 23 और प्रियांश आर्या ने 22 छक्के लगाए हैं।

———————————————-