हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी का उत्तर प्रदेश में आम का बाग है। पंचकूला और गुरुग्राम में फ्लैट भी हैं। गृह सचिव सुमिता मिश्रा के पास दिल्ली में साढ़े 3 करोड़ का बिल्डर फ्लोर है। CM नायब सैनी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता की हिसार में ढाई
।
DGP शत्रुजीत कपूर की हरियाणा के अलावा पंजाब के मोहाली, कपूरथला और बठिंडा में भी जमीन है। वहीं पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में 4 करोड़ का घर है। CID चीफ सौरभ सिंह के पास UP में 5 एकड़ जमीन है।
ये फैक्ट IAS और IPS अफसरों द्वारा केंद्र सरकार को दी गई जानकारी में सामने आए हैं। हरियाणा कैडर के अफसरों ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (DOPT) को भेजी रिपोर्ट में बताया कि वह कौन से फार्म हाउस/घर/प्लॉट के मालिक हैं? और उनकी प्रॉपर्टी की कीमत क्या है?
बता दें हरियाणा कैडर में अभी 169 IAS और 106 IPS अधिकारी हैं। दैनिक भास्कर ने प्रदेश के टॉप और चर्चित अफसरों की प्रॉपर्टी को खंगाला। पढ़िए उनकी प्रॉपर्टी की डिटेल रिपोर्ट…
टॉप 5 IAS अधिकारियों की प्रॉपर्टी डिटेल
- चीफ सेक्रेटरी के गुरुग्राम–पंचकूला में फ्लैट

- गृह सचिव की पंजाब-लखनऊ में प्रॉपर्टी

- CM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के गुरुग्राम-पंचकूला में फ्लैट

- अशोक खेमका के मोहाली-गुरुग्राम में फ्लैट

- संजीव वर्मा की यमुनानगर में जमीन

टॉप 8 IPS अधिकारियों की प्रॉपर्टी डिटेल
- DGP कपूर के पास 3 फ्लैट-घर, कीमत 6.6 करोड़

- ADGP लॉ एंड ऑर्डर के नाम बिहार में जमीन

- CID चीफ पास 2 फ्लैट, दोनों पत्नी के नाम पर

- IPS कालिया के पास जमीन, घर-फ्लैट नहीं

- IPS ममता के 2 फ्लैट, दोनों अंडर कंस्ट्रक्शन

- IPS विर्क का पंचकूला में फ्लैट, पत्नी भी हिस्सेदार

- IPS नैन की पत्नी के नाम पर UP के संभल में जमीन

- IPS मनीषा चौधरी का फ्लैट अंडर कंस्ट्रक्शन

टॉप 5 जिलों के DC-SP की प्रॉपर्टी डिटेल से जुड़ी अहम बातें
- हिसार DC का दिल्ली में प्लाट-फ्लैट, SP के पास झज्जर में जमीन

- पानीपत DC वीरेंद्र दहिया के पास 6 करोड़ की खेतीबाड़ी वाली जमीन

- गुरुग्राम DC के पास मोहाली में घर, CP को सारी संपत्ति विरासत में मिली

- रोहतक DC के पास जमीन नहीं, SP के पास राजस्थान में फ्लैट

- भिवानी DC के पास चंडीगढ़ में फ्लोर, SP के पास मध्य प्रदेश में फ्लैट
