Hanuman will be happy if you love your brothers: Bajrang Bali helped Ram-Laxman win in Ramayana and Pandavas in Mahabharata | भाइयों से प्रेम रहेगा तो प्रसन्न होंगे हनुमान: रामायण में राम-लक्ष्मण और महाभारत में पांडवों को जीत दिलाई थी बजरंग बली ने

By
On:
Follow Us




  • कोई समाचार नहीं
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • यदि आप अपने भाइयों से प्यार करते हैं तो हनुमान खुश होंगे: बाज्रंग बाली ने रामयाण में राम लक्ष्मण और महाभारत में पांडवों को जीतने में मदद की

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
final 1744405748 ePress on

परिवार में भाइयों का सुख मंगल ग्रह के प्रभाव से मिलता है। वहीं, मंगल के देवता हनुमान जी होते हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद उसी घर पर होता है जहां परिवार में भाई हमेशा साथ रहते हैं।

रामायण में श्रीराम और महाभारत में श्रीकृष्ण-बलराम के काम हनुमान जी ने पूरे किए। इसी तरह पांचों पांडवों के एक साथ रहने से अर्जुन के रथ पर हनुमान जी हमेशा विराजमान रहे।

आप हनुमान जी की कृपा हमेशा प्राप्त करना चाहते हैं और हमेशा अपना मंगल चाहते हैं तो हमेशा भाइयों के साथ अच्छे मन से रहें। नहीं तो हनुमान जी की कितना भी पूजा और भजन कर लेंगे, फिर भी मंगल ग्रह का शुभ फल नहीं मिल पाएगा। साथ ही हनुमान का आशीर्वाद भी नहीं मिल पाएगा।

हनुमान जयंती पर क्या करें –

  1. हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  2. हनुमान मंदिर में तिल के तेल का दीपक लगाएं।
  3. हनुमान जी का चोला चढ़वाएं, यानी हनुमान जी का श्रृंगार करवाना।
  4. हनुमान मंदिर में सिंदूर और चमेली का तेल दान करें।
  5. सुंदरकांड का पाठ करें।

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment