girlfriend-smuggled-in-travel-bag-caught-op-jindal-university-sonipat-hostel | हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया स्टूडेंट: जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Sonipat News

By
On:
Follow Us




ट्रैवल बैग के अंदर छुपाई लड़की को बाहर निकालते सिक्योरिटी गार्ड।

हरियाणा के सोनीपत में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग के अंदर छुपाकर ले आया। वह सिक्योरिटी से छुपाकर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था। हालांकि गेट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। हालांकि जब गेट पर सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर स

यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। शुरुआती जानकारी में पता चला कि जो स्टूडेंट बैग लेकर आया, यह उसी की गर्लफ्रेंड थी। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसके साथ 2 और लड़कियां भी थीं।

युवती के ट्रैवल बैग के अंदर होने के 3 PHOTOS..

बैग खोलने से पहले खड़े यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड।

बैग खोलने से पहले खड़े यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड।

बैग पर शक हुआ तो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी जांच की।

बैग पर शक हुआ तो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी जांच की।

बैग खुला तो उसके अंदर से युवती निकली।

बैग खुला तो उसके अंदर से युवती निकली।

गर्लफ्रेंड से मिलने का मौका नहीं मिल रहा था बता दें कि यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। यूनिवर्सिटी सोर्सेज के मुताबिक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने गर्लफ्रेंड को साथ रखने के लिए यह आइडिया अपनाया। वह चोरी छिपे गर्लफ्रेंड को अपने साथ ही बॉयज हॉस्टल में रखना चाहता था। फिर इसी तरह ट्रैवल बैग में ही उसे बाहर निकाला जाना था।

ऐसे सिक्योरिटी की पकड़ में आई युवती यूं तो स्टूडेंट का प्लान लगभग सिरे चढ़ गया था। वह बैग को गेट के अंदर तक ले आया था। गेट पर उसने कहा कि इसके भीतर सामान है। हालांकि जब रास्ते में स्टूडेंट ट्रैवल बैग को खींचकर ले जा रहा था तो वह अचानक अटक गया और झटका लगने से अंदर छुपी युवती की चीख निकल गई। इससे वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को शक हाे गया। पहले तो स्टूडेंट कहता रहा कि इसके भीतर सामान है लेकिन शक के आधार पर बैग की तलाशी लेने से पूरा राज खुल गया।

यूनिवर्सिटी अफसर बोले- मौके पर पकड़ लिया इस बारे में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने कहा कि हमारी सिक्योरिटी बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। इसलिए इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। यूनिवर्सिटी में हर जगह मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं।

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment