स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। इस जीत से टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

तीसरी जीत से राजस्थान की उम्मीदें कायम
सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात ने 209 रन बनाए। राजस्थान ने वैभव की सेंचुरी और यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 16 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
- गुजरात को 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार मिली। टीम 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। हालांकि, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनके पास अब भी मौका है। टीम को 5 में से 3 मैच जीतने होंगे।
- राजस्थान को 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार मिली। टीम 6 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर पहुंच गई। प्लेऑफ में जगह कन्फर्म करने के लिए टीम को चारों मैच जीतने होंगे, साथ ही अपना रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।
आज टॉप-2 में आ सकती है दिल्ली
IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा। DC के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हैं। कोलकाता को हराकर टीम चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर जीत का अंतर ज्यादा रहा तो टीम RCB से बेहतर रन रेट लेकर पहले नंबर पर भी आ सकती है। दिल्ली को फिर अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे।

कोलकाता को जीतना ही होगा मैच
कोलकाता के 9 मैचों में 3 जीत और 5 हार से 7 पॉइंट्स हैं। टीम का एक मैच बेनतीजा भी रहा था। आज दिल्ली को हराकर KKR अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के बरकरार रखेगी। कोलकाता को अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए पांचों मैच जीतने ही होंगे।

सुदर्शन के पास पहुंची ऑरेंज कैप
गुजरात के साई सुदर्शन ने सोमवार को राजस्थान के खिलाफ 39 रन बनाए। इसी के साथ वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने RCB के विराट कोहली को नंबर-2 पर पहुंचाया, जिनके नाम 443 रन हैं।

हेजलवुड के पास अब भी पर्पल कैप
RCB के जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। आज कुलदीप यादव 3 विकेट लेकर टॉप-3 में एंट्री कर सकते हैं।

पूरन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए
LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 23 और प्रियांश आर्या ने 22 छक्के लगाए हैं।
