Decision today on live bombs found in Jaipur serial blasts | जयपुर सीरियल ब्लास्ट में जिंदा बम मामले में 4-आतंकी दोषी: 8 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी; 8 मामलों में हाईकोर्ट से हो चुके बरी – Jaipur News

By
On:
Follow Us




जयपुर में करीब 17 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दौरान चांदपोल के रामचंद्र मंदिर के पास मिले जिंदा बम मामले में अदालत ने चार आतंकियों को दोषी ठहराया है। जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत में जज रमेश कुमार जोशी जिंदा बम प्लांट करने के मामले मे

अदालत ने जिंदा बम केस में सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद को दोषी ठहराया है। इन सभी को सीरियल ब्लास्ट के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इन्हें बरी कर दिया था। फांसी की सजा के मामले में राज्य सरकार की अपील सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।

13 मई को 2008 को जयपुर में 8 सीरियल ब्लास्ट हुए थे, नौंवा बम चांदपोल बाजार के गेस्ट हाउस के पास मिला था। बम फटने के 15 मिनट पहले इसे डिफ्यूज कर दिया गया था। चारों आतंकियों को इंडियन पेनल कोड की 4 धाराओं, अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की दो, विस्फोटक पदार्थ कानून की 3 धाराओं में दोषी ठहराया गया है। इन धाराओं में अधिकतम आजीवन कारावास का प्रावधान है।

शुक्रवार दोपहर चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

शुक्रवार दोपहर चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

मामले में एक दोषी शहबाज जमानत पर था। वह लखनऊ से पत्नी के साथ कोर्ट पहुंचा था। दोषी करार देने के बाद उसे कस्टडी में ले लिया।

मामले में एक दोषी शहबाज जमानत पर था। वह लखनऊ से पत्नी के साथ कोर्ट पहुंचा था। दोषी करार देने के बाद उसे कस्टडी में ले लिया।

एटीएस ने जिंदा बम मामले में इन सभी आरोपियों को 25 दिसंबर 2019 को जेल से गिरफ्तार कर लिया था। एटीएस ने जिंदा बम मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की थी। इसमें एटीएस ने तीन नए गवाह शामिल किए थे। सुनवाई के दौरान एटीएस ने पत्रकार प्रशांत टंडन, पूर्व एडीजी अरविंद कुमार और साइकिल कसने वाले दिनेश महावर सहित कुल 112 गवाहों के बयान दर्ज करवाए थे।

जयपुर में 13 मई 2008 को 8 सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे।

जयपुर में 13 मई 2008 को 8 सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे।

आरोपियों ने कहा था- पुलिस तय नहीं कर पाई कि मंदिर के सामने साइकिल किसने रखी आरोपियों की ओर से वकील मिन्हाजुल हक ने बताया- बचाव पक्ष की ओर से किसी भी गवाह के बयान दर्ज नहीं करवाए गए। उन्होंने कहा- इस मामले और पूर्व में ब्लास्ट के 8 मामलों के तथ्य समान हैं। इन्हीं समान तथ्यों के आधार पर हाईकोर्ट आरोपियों को बरी कर चुका है। इस मामले में भी अभियोजन पक्ष यह पता नहीं कर पाया कि मंदिर के सामने साइकिल किसने रखी थी।

सिलसिलेवार बम ब्लास्ट में 71 लोगों की जान चली गई थी।

सिलसिलेवार बम ब्लास्ट में 71 लोगों की जान चली गई थी।

दो आरोपी जमानत पर, दो जेल में जिंदा बम मामले में जिन चार आरोपियों को दोषी ठहराया गया है, उनमें से दो आरोपी सैफुर्रहमान और मोहम्मद सैफ जयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। वहीं, मोहम्मद सरवर आजमी और आरोपी शाहबाज अहमद जमानत पर बाहर है।

सीरियल ब्लास्ट केस से जुड़ी पुलिस और वकीलों की टीम। यह टीम साल 2019 से इस केस पर काम कर रही है। इसमें स्पेशल पीपी सागर तिवारी, एडीपी श्रवण कुमार, केस ऑफिसर आनंद यादव, सब इंस्पेक्टर बजरंग लाल, कॉन्स्टेबल रामचंद्र और कॉन्स्टेबल जयदीप शामिल हैं।

सीरियल ब्लास्ट केस से जुड़ी पुलिस और वकीलों की टीम। यह टीम साल 2019 से इस केस पर काम कर रही है। इसमें स्पेशल पीपी सागर तिवारी, एडीपी श्रवण कुमार, केस ऑफिसर आनंद यादव, सब इंस्पेक्टर बजरंग लाल, कॉन्स्टेबल रामचंद्र और कॉन्स्टेबल जयदीप शामिल हैं।

06 1743766703 ePress on
13 2008 11648779822 1743748281 ePress on

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment