Dainik Bhaskar Hindi News Breaking News Latest World News US | वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम का हैंडबैग चोरी, बैग में 2.50 लाख रुपए थे

By
On:
Follow Us




2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
image 45 1745266221 ePress on

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम का हैंडबैग रविवार को एक रेस्टोरेंट में चोरी हो गया। उनके बैग में सिक्योरिटी बैज और 3000 डॉलर नकद (2.55 लाख रुपए) थे। इसके अलावा हैंडबैग में उनका ड्राइविंग लाइसेंस, दवाइयां, अपार्टमेंट की चाबियां और खाली चेक भी थे।

होमलैंड डिपार्टमेंट ने बताया कि नोएम का पूरा परिवार ईस्टर के मौके पर उनके साथ। वह कैश का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ डिनर और गिफ्ट खरीदने के लिए कर रही थीं।

अमेरिका का होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट एक फेडरल एग्जीक्यूटिव ऑफिस है। इसका मुख्य मकसद अमेरिका को आतंकवाद और अन्य खतरों से सुरक्षित रखना है। यह बॉर्डर कंट्रोल, इमिग्रेशन, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी जैसी जिम्मेदारी देखता है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अन्य खबरें…

चीन ने अमेरिका से ट्रेड डील करने वाले देशों को चेताया, कहा- हमें नुकसान पहुंचाया तो कार्रवाई करेंगे

untitled design 2025 04 21t0849229341745205531 1745266289 ePress on

चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने वाले देशों को चेतावनी दी है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह उन देशों का विरोध करता है जो अमेरिका के साथ ऐसे व्यापारिक समझौते कर रहे हैं, जिनसे चीन के हितों को नुकसान पहुंच सकता है।

मंत्रालय ने साफ किया है कि यदि ऐसे किसी कदम से चीन के हित प्रभावित होते हैं, तो वह कठोर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिका कुछ देशों पर चीन के साथ व्यापार सीमित करने का दबाव बना सकता है और बदले में उन्हें टैरिफ में रियायतें दी जा सकती हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद से ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है।

चीन ने यह भी चेताया है कि तुष्टिकरण की नीति से शांति संभव नहीं है और वह अमेरिका की एकतरफा नीतियों का सामना करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर कदम उठाने को तैयार है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment