2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लंदन से मुंबई आ रही वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट ने तुर्किये में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इसके चलते 200 से ज्यादा भारतीय पैसेंजर 16 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन नंबर VS 358 के एक पैसेंजर को पैनिक अटैक आ गया था। इस मेडिकल इमरजेंसी के चलते तुर्किये के दियारबकिर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था।
ये एयरपोर्ट ऐसी फ्लाइट की लैंडिंग के लिए उपयुक्त नहीं है। पैसेंजर्स को बताया गया कि लैंडिंग के दौरान प्लेन में टेक्निकल खामी भी आ गई।
एक पैसेंजर ने बताया कि उन्हें नहीं पता है उनकी आगे की यात्रा कैसे होगी क्योंकि वर्जिन अटलांटिक ने अब तक उनके लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज एक इवेंट में स्टेज से गिर पड़े, चोट नहीं लगी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज एक माइनिंग यूनियन सम्मेलन में भाषण देते हुए मंच से गिर गए। जब वे अपने भाषण के बाद फोटो खिंचवा रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और मंच के पीछे की तरफ गिर पड़े। हालांकि, उन्हें तुरंत ही लोगों ने सहारा देकर उठा लिया। उन्हें कोई चोट नहीं आई। मंच पर वापस आने के बाद वे हंसते नजर आए।
म्यांमार भूकंप में मरने वालों का संख्या 3,085 हुई, घायलों का आंकड़ा 4,715

म्यांमार की सेना के अनुसार, पिछले शुक्रवार को आए भूकंप में 3,085 लोगों की मौत हो गई और 4,715 लोग घायल हुए। सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस बीच म्यांमार के सैन्य प्रमुख मिन आंग हलाइंग BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज थाईलैंड की यात्रा करेंगे। म्यांमार सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मिन आंग हलाइंग गुरुवार को बैंकॉक के लिए उड़ान भरेंगे।