अल्‍ट्रा स्‍ल‍िम कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और AI फीचर के साथ कल भारत में लॉन्‍च हो रहा Vivo V50e – Vivo V50e launching on 10 april with ultra slim curve display and AI feature – HIndi news, tech news

By
On:
Follow Us




आखरी अपडेट:

Vivo V50e में 50mp सेल्‍फी कैमरा द‍िया गया है. इसके अलावा फोन को इस तरह से ड‍िजाइन क‍िया गया है क‍ि बार‍िश और धूप में भी इसे आराम से इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है. भारत में ये फोन कल यानी 10 अप्रैल को लॉन्‍च हो रह…और पढ़ें

अल्‍ट्रा स्‍ल‍िम कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और AI के साथ कल लॉन्‍च हो रहा Vivo V50e

Vivo ने V50e के कैमरा पर काफी काम क‍िया है.

हाइलाइट्स

  • Vivo V50e कल भारत में लॉन्च होगा
  • फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • Vivo V50e की कीमत Rs. 25,000 से Rs. 30,000 के बीच हो सकती है

VIVO V50E कल लॉन्चिंग: फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर Vivo V50e की जानकारी से पता चलता है कि इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्टफ होगा. इसके साथ ही इसमें 116-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा और सर्कुलर ऑरा लाइट फीचर भी होगा.

पहले कंपनी ने ये कंफर्म क‍िया था क‍ि Vivo V50e में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. फोन में  इसके दोनों, बैक और फ्रंट कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 7.3mm पतला प्रोफाइल होगा. यह हैंडसेट IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग्स को पूरा करेगा. इसमें AI-बेस्ड फीचर्स जैसे AI इमेज एक्सपैंडर, AI नोट असिस्ट, सर्कल टू सर्च, और AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट का सपोर्ट भी होगा.

फ्ल‍िपकार्ट पर माइक्रोपेज तैयार
Vivo V50e के लॉन्‍च से पहले फ्ल‍िपकार्ट ने इसकी तैयारी कर ली है. ई-कॉमर्स ने माइक्रोपेज तैयार क‍िया है, ज‍िसमें Vivo V50e के कई फीचर्स के बारे में देखा जा सकता है. फोन बहुत ही हल्‍का होगा और इसे बार‍िश में भी ब‍िंंदास इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Vivo V50e की कीमत क‍ितनी हो सकती है?
हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार, Vivo V50e की कीमत भारत में Rs. 25,000 से Rs. 30,000 के बीच हो सकती है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC, 5,600mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.77-इंच की 1.5K स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है. यह फोन Android 15-आधारित Funtouch OS 15 के साथ आ सकता है.

Vivo V40e भारत में Rs. 28,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिसमें 128GB स्टोरेज और Rs. 30,999 में 256GB स्टोरेज विकल्प था. इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 SoC, 8GB RAM और 5,500mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट है.

घरतकनीक

अल्‍ट्रा स्‍ल‍िम कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और AI के साथ कल लॉन्‍च हो रहा Vivo V50e

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment