
टॉम बैंटन
इंग्लैंड के 26 साल के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। ऑक्शन के लिए उनका ब्रेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। अभी आईपीएल 2025 चल रहा है और इंग्लैंड की नेशनल टीम भी मुकाबले नहीं खेल रही थी। ऐसे में टॉम बैंटन ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए कमाल कर दिया है। वह घरेलू क्रिकेट में काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट के लिए खेल रहे हैं।
टॉम बैंटन ने लगाया तिहरा शतक
टॉम बैंटन ने काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की तरफ से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर क्लब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है और तिहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने अभी तक 383 गेंदों में 344 रन बनाए, जिसमें 54 चौके और एक छक्का लगाया है। उनके आगे वॉर्सेस्टरशायर के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और टिक नहीं पाए हैं।
तोड़ डाला जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड
टॉम बैंटन समरसेट के लिए फर्स्ट क्लास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जस्टिन लैंगर का 19 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। लैंगर ने साल 2006 में समरसेट की तरफ से खेलते हुए सरे क्लब के खिलाफ 342 रनों की पारी खेली थी। अब टॉम बैंटन उसने आगे निकल गए हैं। लैंगर इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं।
समरसेट की टीम ने बनाए 637 रन
मैच में वॉर्सेस्टरशायर क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 154 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद समरसेट की तरफ से टॉम बैंटन और जेम्स रेऊ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। बैंटन ने जहां तिहरा शतक लगाया है, तो वहीं जेम्स ने 152 रनों की पारी खेली है। समरसेट ने अभी तक 637 रन बना लिए हैं और उसके चार विकेट अभी शेष हैं।
इंग्लैंड के लिए खेल चुके वनडे और T20I मैच
टॉम बैंटन इंग्लैंड की नेशनल टीम से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 7 वनडे मैचों में कुल 172 रन बनाए हैं। वहीं 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके बल्ले से 327 रन निकले हैं।