SAMSUNG जल्द ही 4 बार फोल्ड होने वाला फोन मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी का यह फोन क्वाडफोल्डेबल होगा। पेटेंट स्कोप के मुताबिककंपनी ने नया पेटेंट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इनक्लूडिंग बेंडेबल डिस्प्ले (Electronic Device Including Bendable Display) के नाम से करवाया है। एक प्रकार का का कहना है कि पेटेंट में एक ऐसा डिवाइस दिखाया गया है जिसमें 4 हॉरिजॉन्टल पैनल होंगे, जो 3 हिंज से जुड़े होंगे। ये सभी एक सिंगल फोल्डेबल स्क्रीन के तहत जुड़े रहेंगे।
कहा गया है कि यह कंपनी का अबतक का सबसे बोल्ड कॉन्सेप्ट होगा। हालांकि अभी यह सिर्फ एक रफ ड्राफ्ट कहा जा रहा है और कंपनी का रणनीतिक पेटेंट कहा जा सकता है। लेकिन मार्केट डिमांड के हिसाब से सैमसंग इसे पेश भी कर सकती है। इसी के साथ एक ट्राईफोल्ड फोन के डिटेल्स भी यहां से सामने आ रहे हैं। इसमें दो हिंज हैं और तीन पैनल हैं। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट है और ट्रिपल कैमरा सेटअप बताया गया है।
सैमसंग ने फोल्डेबल फोन का अपना सफर 6 साल पहले शुरू किया था। कंपनी का लेटेस्ट क्वाडफोल्डेबल पेटेंट इसके प्रतिद्वंदी सेब को कहीं बहुत पीछे छोड़ने का एक संकेत है, क्योंकि एपल ने अभी तक फोल्डेबल मार्केट में एंट्री भी नहीं ली है। इसी बीच अफवाह है कि सैमसंग का ट्रिपलफोल्ड फोल्डेबल फोन इसी साल लॉन्च हो सकता है। देखना होगा कि कंपनी ट्रिपलफोल्ड डिवाइस में कितना बेहतर परफॉर्म कर पाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।