देर से जागने वाले दुष्प्रभाव : आजकल लेट नाइट तक जागना और सुबह देर से उठना आम बात हो गई है. अगर आपकी आदत भी ऐसी ही है तो बदल लीजिए, क्योंकि यह आपको जल्दी बूढ़ा बना सकती है. रोजाना देर से उठना आपकी बढ़ती उम्र यानी एजिंग प्रोसेस (Aging Process) को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. एक स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जो बताते हैं कि हमारी नींद और सुबह उठने की आदतें बुढ़ापे को बदतर बना सकती हैं. आइए जानते हैं देर से उठने से बूढ़ापे का क्या कनेक्शन है…
देर से उठने के नुकसान
देर तक सोने से होने वाली समस्याएं
चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आना
याददाश्त कमजोर होना
तनाव और डिप्रेशन
इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
थकान और आलस्य बढ़ना
बायोलॉजिकल क्लॉक और उम्र बढ़ने का कनेक्शन
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमारी बॉडी एक निश्चित बायोलॉजिकल टाइम के अनुसार काम करता है. सूरज के उगने और ढलने के साथ शरीर के हार्मोन जैसे मेलाटोनिन और कोर्टिसोल रिलीज होते हैं, जो नींद और एनर्जी लेवल को कंट्रोल करते हैं. जब हम लेट सोते और लेट उठते हैं, तो यह चक्र बिगड़ जाता है, जिससे एजिंग प्रोसेस तेज हो जाती है.
देर से उठने वालों में क्यों दिखते हैं उम्र बढ़ने के लक्षण
स्टडी के अनुसार, देर से उठने वाले लोगों में इनफ्लेमेशन के संकेत ज्यादा पाए गए, जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही, देर से उठने वालों में एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी का समय भी कम हो जाता है, जिससे हार्ट डिजीज और डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है.
जल्दी उठने के फायदे
दिनभर एनर्जी मेंटेन रहती है
दिमाग तेज और फोकस्ड रहना
हार्मोनल बैलेंस बेहतर होना
तनाव और चिंता में कमी
स्किन हेल्थ में सुधार
स्वास्थ्य उपकरण के नीचे देखें-
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की गणना करें