वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर मौलाना साजिद रशीदी ने कई सवाल खड़े किए हैं. मौलाना साजिद रशीदी ने बंगाल सरकार समेत विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि विपक्ष यही चाहता है कि मुसलमान सड़कों पर रहे. उन्होंने कहा, ‘इसके दो कारण हैं एक तो इससे उनकी राजनीति चलती है दूसरी उनकी मुसलमानों के खिलाफ एक सोच है कि मुसलमान आगे न बढ़ें. मुसलमान सिर्फ पत्थरबाज की लिस्ट में रहे, मुसलमान सिर्फ आतंकवाद और दहशतगर्दी की लिस्ट में रहे.’
‘मुर्शिदाबाद में लोग सड़कों पर क्यों आए, वो जवाब दें’ ?
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए साजिद रशीदी ने कहा, ‘अगर वो वक्फ कानून को लागू ही नहीं करेगी तो फिर मुर्शिदाबाद में दंगा कैसे हो गया. मुर्शिदाबाद में लोग सड़कों पर क्यों आ गए और वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों को क्यों तैनात करना पड़ा. ये सवाल तो हमें उनसे पूछना चाहिए कि ये सब क्यों हुआ?’
उन्होंने कहा, ‘ आपको (ममता बनर्जी को) तो उन्हें समझाना चाहिए था कि हम कानून लागू नहीं करेंगे. आप लोग शांति बनाकर रखो. अपने घरों में रहो’. मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने अभी हाल ही में कहा था कि मैं हूं ना, तुम चिंता मत करो. मैं इसे लागू नहीं होने दूंगी तो फिर मुसलमानों को सड़कों पर क्यों आने दिया.’
‘मुसलमानों का हमेशा गलत इस्तेमाल किया गया’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब हम पिछले 50-60 सालों का हिसाब देखते हैं तो पता चलता है कि कांग्रेस और अन्य सेक्युलर दलों ने ये कभी नहीं चाहा कि मुसलमान पढ़े लिखे और आगे बढ़े. हमेशा से मुसलमानों का गलत इस्तेमाल किया गया है. विपक्ष की राजनीति मुसलमानों पर टिकी है वो जितना मुसलमानों को भड़काकर सड़कों पर लाएंगे वो उतना ही इनके करीब जाएगा और उतना ही मुसलमान उनको वोट देगा.
‘ओवैसी देश में दंगे कराना चाहते हैं’
साजिद रशीदी ने कहा कि मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि इस बात को समझो. विपक्ष हमेशा आपका इस्तेमाल करता है. विपक्ष नहीं चाहता कि तुम्हारे बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें. AIMIM अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ओवैसी मुसलमानों को भड़काकर देश में दंगे कराना चाहते हैं. ये हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं और फिर कहने का मौका मिल जाएगा कि मुसलमान भारत में सुरक्षित नहीं है और हमें अलग देश दे दो.’
ये भी पढ़ें:
‘हमें 16 अप्रैल का इंतजार’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर मौलाना इमाम शफीक ने क्यों कही ये बात?