मई हो सकता है कुंडली 2025, मासी रशीफाल 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मई (May 2025) का महीना मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Meen Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मई का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
मई महीने की शुरुआत में मीन राशि के जातकों के शुभ साबित होगी. इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य समय पर और अच्छी तरह से पूरे होते हुए नजर आएंगे. करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं शुभ और लाभप्रद साबित होंगी.
मई महीने के पूर्वार्ध में आपको दूसरे शहर अथवा देश में कारोबार करने का बड़ा अवसर प्राप्त होगा. इस दौरान आपकी आय में अप्रत्याशित वृद्धि के योग बनेंगे. प्रभावशाली लोगों के साथ जुड़ाव होने पर आपके काम तेजी से बनते नजर आएंगे. लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होग.
नौकरीपेशा लोगों के लिए माह का दूसरा सप्ताह थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है. इस दौरान उन्हें कार्यस्थल पर विरोधियों के साथ स्वजनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। निजी जीवन में यह समय थोड़ा खर्चीला रह सकता है. संतान से जुड़ी समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है.
व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए. माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय आपके लिए अधिक शुभ और लाभ लिए रहने वाला है. इस दौरान आप व्यवसाय के विस्तार की योजना को साकार करने के लिए साहस भरा कदम उठा सकते हैं. खास बात यह कि ऐसा करते समय आपको इष्टमित्र एवं स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा.
माह के उत्तरार्ध में आपका ध्यान नई चीजों को सीखने के प्रति केंद्रित हो सकता है. इस दौरान धार्मिक कार्यों में सहभागिता एवं तीर्थाटन का सुख प्राप्त होगा,. रिश्ते-नाते को बेहतर बनाने के लिए मीन राशि के जातकों को खुद पहल करते हुए संवाद का सहारा लेना होगा. इस माह आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी.
ऐसे में गलतफहमियों को दूर करने और रिश्तों में मजबूती लाने के लिए अनावश्यक क्रोध एवं तर्क-वितर्क से बचें तथा विनम्रता से बात करें.सेहत संबंधी परेशानी से बचने के लिए किसी भी बीमारी या शारीरिक दिक्कत की अनदेखी न करें और रोटीन चेकअप करवाते रहें.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर विवाह करना कितना शुभ होता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Abplive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.