भूकंप प्राकृतिक आपदा मूक जीवों की भविष्यवाणी पहले उनके बारे में जानती है

By
On:
Follow Us




भूकंप की भविष्यवाणी: म्यांमार में बीते 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी थी. इस भूकंप में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. म्यांमार के साथ-साथ भूकंप के झटके थाईलैंड में भी महसूस हुए थे, जिसकी वजह से बैंकॉक में कई इमारतें गिर गईं, जिनमें दबकर 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. क्या आपको पता है कि धरती पर कई ऐसे जानवर हैं, जिन्हें भूकंप आने या किसी दूसरी तरह की प्राकृतिक आपदा की जानकारी पहले ही हो जाती है. चूंकि वो बेजुवान हैं, इसलिए वो इसके बारे में किसी को बता नहीं पता पाते. आइए इन बेजुवानों के बारे में जानते हैं.

1- डॉग्स

डॉग्स को काफी अलर्ट जानवर माना जाता है. अगर भूकंप आने वाला है तो इसकी जानकारी सबसे पहले डॉग्स को होती है. वो पृथ्वी के सतह पर सूक्ष्म कंपन को पहले से ही वो महसूस कर लेते हैं. ऐसे मौकों पर या तो भौंकते हैं या फिर भागने की कोशिश करते हैं.

2- हाथी

इसी तरह हाथियों को भी तबाही आने के बारे में पता चल जाता है. हालांकि उन्हें भूकंप के बारे में पता नहीं लगता. उन्हें पता चलता है कि सुनामी के खतरे का. सुनामी आने से पहले हाथियों को अकसर तटीय क्षेत्रों से भागते हुए देखा गया है.

3- पक्षी

पक्षियों को भी अकसर किसी भी तरह की तबाही से पहले असामान्य व्यवहार करते हुए देखा गया है. अकसर तूफान या किसी तरह की प्राकृतिक आपदा आने से पहले पक्षी अनियमित व्यवहार करते हैं. जैसे- इकट्ठे होकर आकाश में उड़ना और चहचहाना.

4- चूहे

घरों में पाए जाने वाले चूहे काफी संवेदनशील होते हैं. उन्हें किसी भी गैस के लीक होने का पहले ही पता चल जाता है. इसके अलावा चूहों को ज्वालामुखी विस्फोट होने की भी भनक लग जाती है.

5- मवेशी

इसी तरह गाय-भैंसों को भी किसी-किसी आपदा के बारे में जानकारी पहले लग जाती है. मवेशियों को अकसर खराब मौसम की घटनाओं से पहले बैचेनी से रंभाते हुए देखा गया है अगर वो आजाद हैं तो वो इधर-उधर भागते हुए देखा गया.

6- मछलियां

समंदर और नदियों में तैरने वाली मछलियों को भी किसी प्राकृतिक आपदा का आभास हो जाता है. भूकंप से पहले मछलियां अनियमित और तेजी से तैरती हैं. उन्हें समुद्री धाराओं में परिवर्न महसूस हो जाता है.

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment