आखरी अपडेट:
ज्यादातर लोगों को घर में इंटरनेट स्पीड को लेकर शिकायत रहती है. अगर आप भी अपने इंटरनेट के स्लो स्पीड से परेशान हैं, तो ये ट्रिक आजमा कर देखें. रॉकेट की तरह तेज भागेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

इस ट्रिक से बढा सकते हैं इंटरनेट स्पीड
हाइलाइट्स
- राउटर और डिवाइस को पास रखें.
- ब्राउजर का कैशे और हिस्ट्री क्लियर करें.
- वाई-फाई की बजाय ईथरनेट कनेक्शन का उपयोग करें.
इंटरनेट की गति कैसे बढ़ाएं: आज के वक्त में वाई-फाई लगाना, हर घर की जरूरत हो गई है. खासतौर से शहरी इलाकों में जहां ऑफिस का काम घर से भी होता है. हालांकि वाई-फाई सिर्फ ऑफिस के काम के लिए ही नहीं, बल्कि घर में स्मार्ट टीवी चलाने से लेकर मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल करने तक के लिए इस्तेमाल होता है. ऐसे में खराब इंटरनेट की स्पीड कई बार परेशानी का सबब बन जाती है.
आपका इंटरनेट कई कारणों से धीमा हो सकता है, जैसे कि राउटर से आपकी दूरी, पुराने ड्राइवर, बहुत सारे बैकग्राउंड प्रोग्राम चलना या फिर मैलवेयर. इनमें से कोई एक या इनका कॉम्बिनेशन भी हो सकता है. इसलिए अगर आप अपने घर में लगे वाई-फाई इंटरनेट की स्पीड से परेशान हैं और बफरिंग की वजह से स्ट्रीमिंग का मजा नहीं ले पा रहे हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें-
इंटरनेट स्पीड बढाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
1. अपने राउटर और डिवाइस को पास रखें. कई बार राउटर से डिवाइस बहुत दूर होने के कारण भी डिवाइस में इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर पाता.
2. अगर इंटरनेट का वायर बहुत उल्झा हुआ है तो उसे सबसे पहले व्यवस्थित रखें.
3. अपने ब्राउजर का कैशे और हिस्ट्री क्लियर करें.
4. अपने ब्राउजर को अपडेट करें.
5. अपने सिस्टम को वायरस के लिए स्कैन करें.
6. जो प्रोग्राम ज्यादा बैंडविड्थ का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें.
7. अगर आप एक ही घर में बहुत से नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे भी बंद करें.
8. अपने डिवाइस को दोबारा शुरू करें.
9. अपने राउटर या मॉडेम को भी रीस्टार्ट करें.
10. अपने डिवाइस को अपडेट करें.
11. नेटवर्क ड्राइवर अपडेट करें.
12. राउटर फर्मवेयर चेक करें.
13. वाई-फाई की बजाय प्लग-इन (ईथरनेट) कनेक्शन का उपयोग करें.
14. अपने घर में सिग्नल की स्ट्रेंथ चेंक करें.
15. वाई-फाई एक्सटेंडर लें.
16. अगर कोई भी जुगाड काम न आए तो अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी को बदलें.
17. तेज वीपीएन का उपयोग करें.
18. अपने वाई-फाई को पासवर्ड से सुरक्षित करें.
19. अपने कंप्यूटर पर DNS सर्वर बदलें.
20. अपना वाई-फाई चैनल बदलें.
नई दिल्ली,दिल्ली
19 मार्च, 2025, 08:31 है