प्रेरक उद्धरण कैसे खराब समय से छुटकारा पाने के लिए

By
On:
Follow Us




प्रेरक उद्धरण: हर मनुष्य के जीवन सुख और दुख दोनों आते हैं. जब बुरा समय आता है तो व्यक्ति टूट जाता है और उसके जीवन में तमाम परेशानियां उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान करती है. बुरे समय से बाहर निकलना सबके लिए आसान नहीं लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो संकट पलभर में दूर हो सकता है. बुरा वक्त चल रहा हो तब इन बातों को अपने जीवन में जरुर अपनाएं, जल्द ही सुख की रोशनी दिखाई देगी.

बुरे समय से कैसे बाहर निकलें

बुरे समय में खुद को मोटिवेट रखना बहुत जरुरी. खुद को मोटिवेट रखने के लिए सबसे शक्तिशाली चीज है सही सोच और नजरिया. आप हालात को चुन या नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन आप उन हालातों के प्रति अपना रवैया जरूर चुन सकते हैं. धैर्य बनाएं और अपनी की हुई गलतियों पर रोना रोने की बजाय भविष्य को सुधारने का प्लान करें.

जब सुख आता है तो व्यक्ति अपने बुरे समय को भूल जाता है. तमाम महान व्यक्तियों के अनुसार इंसान को सुख में न तो ज्यादा उत्साहित होना चाहिए न ही दुख में उदासीन रहना चाहिए. जब आप अपने मन पर कंट्रोल करना सीख जाएंगे तो रास्ते अपने आप निकलेंगे.

जब हालात मुश्किल हो जाते हैं, तो हर चीज़ में नेगेटिव सोचना बहुत आसान हो जाता है. ऐसे में जो हो रहा है उसमें नेगेटिविटी खोजने की बजाय क्या अच्छा हो सकता है ये सोचें. क्योंकि नकारात्मकता से लगातार संपर्क करने से तनाव और चिंता का स्तर बढ़ सकती है. सकारात्मक और प्रेरित लोगों से नियमित रूप से बातचीत करना बहुत फायदेमंद हो सकता है. जब भी ज़रूरत हो, अपने लोगों का सहारा लेने में हिचकिचाइए मत.

मुश्किल समय में मोटिवेटेड रहने का सबसे अच्छा तरीका है  खुद को लगातार आगे बढ़ाते रहना. खुद के विकास में किया गया निवेश आपके उद्देश्य और जूनून को फिर से जगा सकता है. अपनी सोच पर काबू पाएं और वर्तमान क्षण में रहें, ताकि चिंता और अनावश्यक विचारों से बाहर निकल सकें.

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment