ईडी जांच पर रॉबर्ट वाडरा: प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को ईडी ने पूछताछ की. गुरुग्राम के डीएलएफ लैंड डील घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये पूछताछ की गई.
रॉबर्ट वाड्रा से आज यानि की बुधवार की पूछताछ पूरी हो चुकी है. कल यानी गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा को सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में फिर बुलाया गया है. वो आज पैदल ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे. प्रवर्तन निदेशालय हरियाणा में 2008 के एक जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है.
‘ईडी को मुझसे ज्यादा प्यार है’
पत्रकारों से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘ईडी को मुझसे ज्यादा प्यार है इसलिए बार बार मुझे बुलाते रहेंगे’. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं लोगों या अल्पसंख्यकों के हित में बोलता हूं या यहां तक कि संकेत भी देता हूं कि मैं राजनीति में प्रवेश करने के बारे में सोच रहा हूं तो वे केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरू कर देते हैं’. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ भी नहीं है. कुछ पता लगाने में 20 साल नहीं लगते. मैं जांच एजेंसियों के कार्यालयों में 15 बार गया हूं. मुझसे एक बार में 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है.
गुरुवार को फिर होगी पूछताछ
आरोप है कि हरियाणा की तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा की सरकार ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की डीएलएफ जमीन घोटाले में मदद की थी. इसी केस के सिलसिले में मंगलवार को भी रॉबर्ट वाड्रा से करीब 6 घंटे तक ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई थी. आज बुधवार को करीब साढ़े पांच घंटे तक ED ऑफिस में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की गई. ईडी की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि गुरुवार को भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ होगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: