बिल एकमैन ने डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी दी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनिया में हलचल मच गई है. उनके इस कदम से वैश्विक व्यापार में भी उथल-पुथल मची हुई है. यहां तक कि अमेरिकी बिजनेसमैन भी ट्रंप के कदम से डरे हुए हैं. उनके समर्थकों के भी सब्र का बांध टूट गया है और उनसे आर्थिक पागलपन बंद करने की अपील की है.
अरबपति फंड मैनेजर बिल एकमैन ने कहा कि अमेरिकी नेता व्यापारिक नेताओं का विश्वास खो रहे हैं और उन्हें अपना व्यापार युद्ध रोक देना चाहिए. राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान बिल एकमैन ने डोनाल्ड का समर्थन किया था. एकमैन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति के पास बातचीत के माध्यम से व्यापार मुद्दों को हल करने के लिए 90-दिन का समय निकालने का अवसर है.”
‘इकोनॉमिक न्यूक्लियर वॉर छेड़ा तो…’
उन्होंने कहा, “दूसरी ओर, अगर हम विश्व के प्रत्येक देश पर आर्थिक परमाणु युद्ध छेड़ते हैं तो व्यापारिक निवेश रुक जाएगा, उपभोक्ता अपनी जेबें और बचत खाते बंद कर देंगे, साथ ही हम बाकी विश्व के साथ अपनी प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे, जिसे सुधारने में वर्षों और संभवतः दशकों का समय लगेगा.”
अमेरिकी बिजनेसमैन ने ये भी कहा, ‘राष्ट्रपति ने टैरिफ को विश्व का मुद्दा बनाकर सही कदम उठाया था लेकिन अब ये एक खतरनाक मोड़ ले चुका है. इसे रोक देना चाहिए नहीं तो देश खुद ही अपनी तबाही की ओर बढ़ेगा. सभी देशों पर एक साथ भारी टैरिफ लगाना आर्थिक युद्ध छेड़ने जैसा है.’
एकमैन ने इस बात पर जताई हैरानी
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम पर भी हैरानी जताई कि उन्होंने दोस्त और विरोधी देशों पर एक समान टैरिफ लगाया. 9 अप्रैल से टैरिफ लागू हो जाएंगे और उससे पहले अपने समर्थक को एकमैन ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पहले 90 दिनों के टैरिफ होल्ड करने चाहिए. बातचीत करनी चाहिए और इस संकट को टालें. नहीं तो इसकी कीमत हमारे नागरिक चुकाएंगे.