जे डी वेंस ने परिवार के साथ किया अक्षरधाम मंदिर में दर्शन, जानें Guest Book में क्या लिखा

By
On:
Follow Us




जे डी वेंस ने अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया
छवि स्रोत: एनी
जे डी वेंस ने अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया

नई दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। वेंस और उनका परिवार लगभग चार घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में रहा। उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मंदिर की अतिथि पुस्तिका में लिखा, ‘‘इस खूबसूरत जगह पर मुझे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए आप सभी की मेहमाननवाजी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। भारत को इस बात का बहुत बड़ा श्रेय जाता है कि आपने बहुत ही सुंदर मंदिर बनाया है। खासतौर पर, मेरे बच्चों को यह बहुत पसंद आया। भगवान की कृपा बनी रहे।’’

पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत

वेंस परिवार ने मंदिर के भव्य प्रांगण के बाहर मौजूद कैमरामैन से फोटो खिंचवाई। मंदिर के एक पुजारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने दर्शन किए। परिवार को लकड़ी का नक्काशीदार हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं।’’

उपराष्ट्रपति को पसंद आई नक्काशी

मंदिर की स्वयंसेवक मीरा सोंडागर ने बताया कि उपराष्ट्रपति को खासतौर पर गजेन्द्र पीठ बहुत पसंद आई। वह इसकी जटिल नक्काशी से बहुत प्रभावित हुए। गजेन्द्र पीठ पर हाथियों की नक्काशी बनाई गई है, जो शक्ति और बुद्धिमता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पूरे अक्षरधाम का भ्रमण करवाया गया और वो इस अनुभव से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने (वेंस) कहा कि उन्हें यहां आकर शांति मिली।’’

यह भी जानें

अक्षरधाम मंदिर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वेंस के मंदिर दर्शन के संबंध में एक पोस्ट भी साझा की गई। पोस्ट में कहा गया, ‘‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों ने दिल्ली स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम में दर्शन किए। यहां उन्होंने मंदिर की शानदार कला, वास्तुकला और आस्था, परिवार एवं सद्भाव के शाश्वत मूल्यों का अनुभव किया।’’ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने पिछले वर्ष भारत यात्रा के दौरान अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए थे।

यह भी पढ़ें:

मंगल ग्रह पर मिली रहस्यमयी खोपड़ी जैसी चट्टान, NASA के वैज्ञानिक भी हो गए हैरान

एलन मस्क ने मेये के 77वें जन्मदिन पर मुंबई भेजा तोहफा, दोनों के बीच है खास रिश्ता

नवीनतम विश्व समाचार

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment