एमआई बनाम एसआरएच आईपीएल 2025 मुंबई भारतीयों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट हार्डिक पांड्या ट्रैविड हेड से हराया

By
On:
Follow Us




मुंबई इंडियंस

प्रतिरूप फोटो

सोशल मीडिया

उपाध्यक्ष । अप्रैल 17 2025 11:43 बजे

आईपीएल के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी। टॉस गंवाकर हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। वहीं MI के लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी। टॉस गंवाकर हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। वहीं MI के लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। जबकि हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट अपने नाम किए। मुंबई की ये तीसरी जीत है वहीं हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपना पांचवां मैच गंवाया है।

163 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन 26 के निजी स्कोर पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। रिकल्टन ने 23 गेंद में 31 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 15 गेंद में 26 रन और विल जैक्स ने 26 गेंद में 36 र की पारी खेली। हार्दिक ने 9 गेंद में 21 रन बनाए। तिलक वर्मा 17 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से कप्तान कमिंस ने 3 और हर्षल पटेल को एक विकेट की सफलता मिली।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को पहले ओवर में जीवनदान मिला। अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन दो रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 29 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद में 37 रन का योगदान दिया। अनिकेत ने 8 गेंद में 18 रन और कमिंस ने 4 गेंद में 8 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस न SRH पर काफी दबाव बनाया था। मैच का पहला छक्का 18वें ओवर में लगा जो हैदराबाद की पारी का सबसे बेहतरीन ओवर रहा। इसमें हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 37 रन, तीन चौके और दो छक्के) ने 21 रन बनाए, जिससे चाहर (चार ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं) के आंकड़े को खराब कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी में देर में लय हासिल की। टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 57 रन बनाकर अंत में स्कोर में इजाफा किया। मुंबई के लिए विल जैक्स ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।

अन्य न्यूज़

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment