ई-स्कूटर मार्केट का नया ‘किंग’, ओला-टीवीएस को धूल चटाकर बन गया बेस्‍टसेलर

By
On:
Follow Us




नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्‍कूटर मार्केट में बजाज चेतक का डंका बज रहा है. बजाज चेतक मार्च, 2025 में ओला, टीवीएस और एथर को पछाड़कर सबसे ज्‍यादा बिकने वाला ई-स्‍कूटर बन गया. बजाज ने 34,863 यूनिट्स की रिकॉर्ड खुदरा बिक्री दर्ज की. यानी मार्च में हर दिन 1,124 चेतक स्‍कूटर बिके. इस बिक्री के साथ ही वित्‍त वर्ष 2025 में 2,30,761 चेतक स्कूटर्स बिके, जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 116% ज्‍यादा हैं. मार्च में टीवीएस मोटर कंपनी 30,453 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही  और ओला को तीसरे स्‍थान पर संतोष करना पड़ा.

Bajaj Auto ने लगातार दूसरे महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में टॉप पोजीशन बरकरार रखी. कंपनी ने दिसंबर 2024 में पहली बार नंबर 1 स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद फरवरी में यह पहले नंबर पर रहा था.  कंपनी की बाजार हिस्सेदारी FY2024 के 11% से बढ़कर वित्‍त वर्ष 2025 में 20% हो गई. पिछले चार महीनों में बिक्री को बढ़ाने में 35 सीरीज के नए मॉडल का अहम योगदान रहा.

ये भी पढ़ें- भारत के बाजार में कायम है इस ब्रांड की ‘राज’, इंडिया की नंबर 1 कंपनी ने मार्च में छुड़ाए ‘दुश्मनों’ के पसीने

1,24,443 ई-स्‍कूटर बिके
मार्च 2025 में टॉप 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (e2W) निर्माताओं ने 1,24,443 यूनिट्स बेचीं.  बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीवीएस (TVS), ओला (Ola) और एथर (Ather) ने कुल 1,04,192 यूनिट्स बेंची जो कुल बिक्री का 80% है.

टीवीएस मोटर ने बेचे 30,453 ई-स्‍कूटर
मार्च 2025 में बिक्री के मामले में टीवीएस मोटर्स दूसरे स्‍थान पर रही. TVS iQube ने मार्च 2025 में 30,453 यूनिट्स की बिक्री की. इसके साथ ही इसकी बाजार हिस्सेदारी 23% हो गई. FY2025 में TVS ने कुल 2,37,551 यूनिट्स बेचीं, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में 30% ज्यादा है. वित्‍त वर्ष 2024 में TVS और Bajaj Auto के बीच 76,565 यूनिट्स का अंतर था, जो FY2025 में घटकर सिर्फ 6,790 यूनिट्स रह गया.

मार्च में तीसरे स्‍थान पर रही ओला
Ola Electric, जो लगातार तीसरे साल EV बाजार की लीडर रही, मार्च 2025 में 23,430 यूनिट्स की बिक्री के साथ 18% बाजार हिस्सेदारी पर रही. जनवरी 2025 में Ola नंबर 1 थी, लेकिन फरवरी में यह चौथे स्थान पर खिसक गई. मार्च में बिक्री में सुधार के चलते Ola फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment