गंदे हेलमेट स्वास्थ्य जोखिम: हेलमेट बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए सेफ्टी की सबसे जरूरी चीज है. इसके बिना राइडिंग नहीं करनी चाहिए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर दिन जिस हेलमेट को आप पहनकर निकल रहे हैं, वो आपके सिर और त्वचा के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.
दरअसल, जब आप भी हर दिन बिना सोचे-समझे अपना हेलमेट सिर पर पहन लेते हैं, तो आप अपने सिर को हजारों बैक्टीरिया और फंगस के हवाले कर रहे होते हैं.एक रिसर्च के अनुसार, रेगुलर यूज होने वाले हेलमेट्स में 10 लाख से ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो सिर की स्किन, बालों और यहां तक कि दिमाग को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसके कई बीमारियां हो सकती हैं.
हेलमेट में बैक्टीरिया कैसे पनपते हैं
हेलमेट डायरेक्ट लगाने से कौन-कौन सी बीमारियां
1. स्कैल्प इंफेक्शन (Scalp Infection)
हेलमेट के अंदर पसीना और धूल जमा हो जाती है. इससे बालों में फंगल इंफेक्शन या डैंड्रफ हो सकता है.
2. फॉलिक्युलाइटिस (Folliculitis)
यह बालों की जड़ों में सूजन और जलन वाली कंडीशन होती है, जो हेलमेट की गंदगी से हो सकती है.
3. फोड़े-फुंसियां और एक्ने
हेलमेट की लाइनिंग में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा पर मुहांसे और पिंपल्स को बढ़ा सकते हैं.
4. हेयरफॉल और गंजापन
गंदे हेलमेट से सिर में जलन होती है, जो बाल झड़ने और स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकती है.
हेलमेट हाइजीन को लेकर क्या करें
हफ्ते में कम से कम 1 बार हेलमेट की सफाई करें.
इनर लाइनिंग को निकालकर धोएं या धूप में सुखाएं.
हेलमेट पहनने से पहले पतला कॉटन स्कार्फ या कैप पहनें.
दूसरों का हेलमेट न पहनें, खासकर रेंटल या राइडिंग सर्विस का.
स्वास्थ्य उपकरण के नीचे देखें-
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की गणना करें