आपके शरीर में ये परिवर्तन जो यकृत सिरोसिस के अंतिम चरण को इंगित करते हैं

By
On:
Follow Us




पेट में पानी भरना - लिवर सिरोसिस के गंभीर लक्षणों में पेट में पानी भरना शामिल है. इस स्थिति में पेट फूलना और भारीपन जैसा मगसूस होता है, जिसमें चलने या बैठने में असुविधा हो सकती है.

पेट में पानी भरना – लिवर सिरोसिस के गंभीर लक्षणों में पेट में पानी भरना शामिल है. इस स्थिति में पेट फूलना और भारीपन जैसा मगसूस होता है, जिसमें चलने या बैठने में असुविधा हो सकती है.

पैरों और टखनों में सूजन - शाम के समय अगर पैरों में काफी सूजन दिख रही है, तो यह लिवर सिरोसिस के गंभीर लक्षण हो सकते हैं. ऐसे संकेतों को इग्नोर न करें.

पैरों और टखनों में सूजन – शाम के समय अगर पैरों में काफी सूजन दिख रही है, तो यह लिवर सिरोसिस के गंभीर लक्षण हो सकते हैं. ऐसे संकेतों को इग्नोर न करें.

स्किन का पीला नजर आना - लिवर सिरोसिस के गंभीर स्टेज में  स्किन और आंखों का रंग पीला नजर आता है. दरअसल, लिवर खराब होने की स्थिति में शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

स्किन का पीला नजर आना – लिवर सिरोसिस के गंभीर स्टेज में स्किन और आंखों का रंग पीला नजर आता है. दरअसल, लिवर खराब होने की स्थिति में शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

स्किन पर खुजली और रैशेस -  लिवर सिरोसिस के गंभीर स्थिति में लिवर टॉक्सिन्स को बाहर नहीं निकाल पाता, जिससे खुजली और रैशेज हो सकती है.

स्किन पर खुजली और रैशेस – लिवर सिरोसिस के गंभीर स्थिति में लिवर टॉक्सिन्स को बाहर नहीं निकाल पाता, जिससे खुजली और रैशेज हो सकती है.

नाक से खून आना - लिवर के खराब होने से ब्लड जमने की क्षमता प्रभावित होती है. इसकी वजह से नाक से खून आने लग सकता है.

नाक से खून आना – लिवर के खराब होने से ब्लड जमने की क्षमता प्रभावित होती है. इसकी वजह से नाक से खून आने लग सकता है.

भूलने की बीमारी - लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में मरीजों को मानसिक भ्रम और भूलने की बीमारी (Hepatic Encephalopathy) हो सकती है. इस स्थिति में उन्हें ध्यान केंद्रित न कर पाना, चिड़चिड़ापन या नींद का अत्यधिक आना जैसी समस्या होती है.

भूलने की बीमारी – लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में मरीजों को मानसिक भ्रम और भूलने की बीमारी (Hepatic Encephalopathy) हो सकती है. इस स्थिति में उन्हें ध्यान केंद्रित न कर पाना, चिड़चिड़ापन या नींद का अत्यधिक आना जैसी समस्या होती है.

पर प्रकाशित: 11 अप्रैल 2025 05:18 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Leave a comment