आईपीएल 2025 जीटी बनाम आरआर गुजरात टाइटन्स ने राजसथान रॉयल्स को हराया

By
On:
Follow Us




गुजरात टाइटन्स

प्रतिरूप फोटो

आईपीएल एक्स

उपाध्यक्ष । अप्रैल 9 2025 11:41 बजे


IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है।

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें जीटी ने आरआर को हराकर 58 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए हेटमायर ने 52 रन की पारी खेली।

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। यशस्वी जायसवाल 7 गेंद में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश राणा एक रन ही बना सके। वहीं रियान पराग ने 14 गेंद में 26 रन बनाए। ध्रुव जुरेल 5 रन ही बना पाए। तो कप्तान संजू सैमसन 28 गेंद में 41 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने। शुभम एक और आर्चर 4 रन ही बना पाए।

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल महज दो रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर 25 गेंद में 36 रन बना पाए। वहीं शाहरुख ने 20 गेंद में 36 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड 3 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली जो कि जीटी के लिए बेहद अहम साबित हुई। लेकिन सुदर्शन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और तुषार के शिकार बने। साई ने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के भी जड़े। तुषार ने राशिद खान (12) को भी आउट कर गुजरात को दोहरा झटका दिया। राजस्थान के लिए तुषार और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर 1-1 विकेट ही ले पाए।

अन्य न्यूज़

Source link

Mint kapil

I am an independent thinker and student. I like writing blogs a lot. I have been writing for the last 4 years.

For Feedback - samvadshiv@gmail.com

Related News

Leave a comment